मेरठ: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जिलाध्यक्ष बने मुकेश यादव
- मेरठ के विकटोरिया पार्क में आयोजित हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनिरयर्स संगठन सम्मेलन में जूनियर इंजीनियर संगठन के मुकेश यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

मेरठ: मेरठ के विक्टोरिया पार्क हुए राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनिरयर्स संगठन सम्मेलन में जूनियर इंजीनियर संगठन के मुकेश यादव को जिलाध्यक्ष बनाया गया है. बुधवार को हुए इस कार्यक्रम संगठन सम्मेलन अधिकारियों ने इसकी घोषणा की. कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय निर्वाचन अधिकारी आरए कुशवाहा की देखरेख में हुआ. कार्यक्रम में विद्युत विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहें.
इस कार्यक्रम में मुकेश यादव को जिलाध्यक्ष और आरएस गुप्ता को संरक्षक के पद पर चुना गया. वहीं भरत वर्मा को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार पाल को उपाध्यक्ष के साथ आशुतोष शर्मा को जिला सचिव चुना गया. कार्यक्रम में संगठन सचिव संजय कुमार मौर्या, वित्त सचिव अमर सिंह पटेल, प्रचार सचिव उग्रसेन यादव और जिला लेखा निरीक्षण के पद पर आकाश रस्तोगी को चुना गया है.
नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, थाने में की शिकायत तो दे रहे जान से मारने की धमकी
कार्यक्रम में सभी लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया. जिलाध्यक्ष पद के चुने गए मुकेश यादव कहा है कि वह इस पद पर बने रहकर अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण रुप निभाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्रम में अंचल सचिव एसएन बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष आरएस गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनेश मलिक, जिलाध्यक्ष विकास वर्मा, जिला सचिव आशुतोष शर्मा के साथ ही सभी अवर अभियंता और प्रोन्नत अभियंता मौजूद रहे.
अन्य खबरें
मेरठ: परिवार के पलायन की चेतावनी से पुलिस ने लिया एक्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग छात्रा से की छेड़छाड़, थाने में की शिकायत तो दे रहे जान से मारने की धमकी
मेरठ: छात्रा हुई लापता, दूसरे समुदाय के युवक पर लगा आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
शुगर मिल से भुगतान में देरी पर किसानों ने की ब्याज की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी