मेरठ: नए साल मनाने मसूरी जा रहे थे लोग, घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराई बस

Smart News Team, Last updated: Fri, 1st Jan 2021, 3:35 PM IST
नए साल मनाने दिल्ली से मसूरी जा रहे लोगों की बस मेरठ के खिर्वा चौपला पर डिवाइडर से टकरा गई. बस में कुल 30 यात्री सवार थे. हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है. लोगों को दूसरी बस से मसूरी भेजा गया है.
डिवाइडर पर चढ़ी बस. ( सांकेतिक फोटो )

मेरठ: नए साल के मौके पर दिल्ली से मंसूरी जा रहे लोगों की बस मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में डिवाइडर पर चढ़ गई. बस में कुल 30 लोग सवार थे. लोगों के अनुसार दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर मेरठ में घने कोहरे की वजह से ये हादसा हुआ. लोगों के बताया कि कोहरे के कारण बस की गति तेज नहीं थी, इसी कारण बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है. ट्रैवलर एंजेसी द्वारा दूसरी बस मंगाकर लोगों को मसूरी के लिए रवाना किया है.

क्षतिग्रस्त बस चालक रोहित ने बताया कोहरा इंतना घना था कि सामने से कुछ नहीं दिख रहा था. कंकरखेड़ा क्षेत्र के खिर्वा चौहारा पर बस डिवाइडर पर चढ़ गई. खिर्वा चौपला पर फलाईओवर का कार्य चल रहा है जिसके कारण बैरिकेड्स से कई वाहन भिड़ गए. मेरठ से नए साल के मौके पर कई गाड़ियो के भिड़त की खबरे आ रही. मुरादनगर-खतौली के गंगनहर पटरी पर घने कोहरे के कारण कई वाहन आपस में भिड़ गए. नए साल के आगमन से उत्तर भारत में सर्दी बढ़ गई है जिसके कारण शुक्रवार की सुबह रोड़ पर कोहरा देखने को मिला.

NHAI ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की समयसीमा बढ़ाई, अब 31 जनवरी तक डेडलाइन

कोहरे में वाहनों के भिड़त का घटनाएं लगातार हो रही है. 2021 के शुरुआत ने लोगों के सर्दी से सामना करा दिया है. कोहरे के कारण प्रदेश भर से दर्जन वाहनों के भिड़ने की खबरे आ रही है. यदि आप भी इस मौसम में अपने शहर के कही निकले की सोच रहे, तो सावधान थोड़ा सावधान रहें.

ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक टकराने पर तीन दोस्तों की हुई मौत

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें