मेरठ: जयपुर से 35 मोबाइल चुराने वाले शातिर चोर को मेरठ पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मेरठ पुलिस ने जयपुर से चोरी हुई 35 मोबाइलों के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार, शातिर चोर के पास से मेरठ पुलिस ने कुल 90 मोबाइल बरामद किए, चोर को गिरफ्तार कर मेरठ पुलिस छानबीन कर रही है.

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने शनिवार को चोरी के 90 मोबाइल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास में 35 मोबाइल राजस्थान के जयपुर शहर से हैं. जबकि शेष मोबाइल उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से हैं.
मेरठ पुलिस शातिर चोर से राजस्थान के जयपुर की चोरी सहित उत्तर प्रदेश की चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है. उधर राजस्थान के जयपुर से पहुंची पुलिस शातिर चोर को अपने साथ जयपुर ले जाने की तैयारी में है.
आरोपी चोर ने पूछताछ में पुलिस को इन सभी चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी दी है. मेरठ पुलिस बारीकी से इस पर छानबीन कर रही है. साथ ही चोरों के इस रैकेट को पर्दाफाश करने में जुटी है.
अन्य खबरें
मेरठ-बुलंदशहर एनएच-235 बनकर तैयार, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे काम में तेजी
मेरठ की महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा तिरंगा
मेरठ में वीकेंड पर शराब ठेके खुलने के खिलाफ महिलाएं सड़क पर भजन-कीर्तन को उतरीं
मेरठ- कचहरी रोड पर होमियोपैथी डॉक्टर के क्लीनिक में लगी आग