गाड़ियों के कवर चुराने वाले चोर का वीडियो वायरल, पहचान करने वाले को मिलेगा इनाम

Smart News Team, Last updated: Sun, 1st Aug 2021, 4:45 PM IST
  • गाड़ियों के कवर चुराने वाले अनोखे चोर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस चोर की पहचान करने वाले को इनाम देने का ऐलान किया गया है. यह ऐलान एक कार मालिक ने किया है.
मेरठ में गाड़ियों का कवर चुराने वाले चोर का वीडियो वायरल

मेरठ. अक्सर आप गाड़ी चुराने वाले चोरों की खबरें पढ़ते हैं लेकिन जिस चोर की न्यूज आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे कार नहीं बल्कि उसका कवर चुराने का शोक है. चोर ने इस चोरी के साथ अब लोगों की नाक में दम कर दिया है. इस चोर की एक गाड़ी से कवर उड़ाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. एक कार मालिक ने तो चोर को पहचान करने पर 500 रुपयों का इनाम भी रख दिया है. 

मिली जानकारी के अनुसार, इस चोर की वायरल वीडियो यूपी के मेरठ जिले के लिसाड़ी क्षेत्र के पास मदीना कॉलोनी की बताई जा रही है. वीडियो में एक युवक कार के कवर चुराता नजर आ रहा है. सुबह करीब 4 बजे घटना को अंजाम दे रहे आरोपी युवक की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

UP Lekhpal Recruitment: जानें यूपी लेखपाल भर्ती में भी होगा फिजिकल टेस्ट, फुल डिटेल्स

कार मालिक ने कवर चोरी करने वाले इस चोर की सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस कवर चोर की पहचान करने वाले को कार मालिक ने 500 रुपये का इनाम देने की बात कही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह वीडियो 1 अगस्त की है. मेरठ के लिसाड़ी क्षेत्र में अब इस कवर चोर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक कार मालिक ने पुलिस में भी इस बात की शिकायत दी है. पुलिस चोर की तलाश कर रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें