गाड़ियों के कवर चुराने वाले चोर का वीडियो वायरल, पहचान करने वाले को मिलेगा इनाम
- गाड़ियों के कवर चुराने वाले अनोखे चोर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस चोर की पहचान करने वाले को इनाम देने का ऐलान किया गया है. यह ऐलान एक कार मालिक ने किया है.

मेरठ. अक्सर आप गाड़ी चुराने वाले चोरों की खबरें पढ़ते हैं लेकिन जिस चोर की न्यूज आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे कार नहीं बल्कि उसका कवर चुराने का शोक है. चोर ने इस चोरी के साथ अब लोगों की नाक में दम कर दिया है. इस चोर की एक गाड़ी से कवर उड़ाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. एक कार मालिक ने तो चोर को पहचान करने पर 500 रुपयों का इनाम भी रख दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, इस चोर की वायरल वीडियो यूपी के मेरठ जिले के लिसाड़ी क्षेत्र के पास मदीना कॉलोनी की बताई जा रही है. वीडियो में एक युवक कार के कवर चुराता नजर आ रहा है. सुबह करीब 4 बजे घटना को अंजाम दे रहे आरोपी युवक की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
UP Lekhpal Recruitment: जानें यूपी लेखपाल भर्ती में भी होगा फिजिकल टेस्ट, फुल डिटेल्स
गाड़ियों के कवर चुराने वाले का वीडियो वायरल, पहचानने वालों को मिलेगा इनाम #Meerut #UttarPradesh #UPPolice pic.twitter.com/dZ4sUjWapU
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) August 1, 2021
कार मालिक ने कवर चोरी करने वाले इस चोर की सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस कवर चोर की पहचान करने वाले को कार मालिक ने 500 रुपये का इनाम देने की बात कही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह वीडियो 1 अगस्त की है. मेरठ के लिसाड़ी क्षेत्र में अब इस कवर चोर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक कार मालिक ने पुलिस में भी इस बात की शिकायत दी है. पुलिस चोर की तलाश कर रही है.
अन्य खबरें
गर्लफ्रेंड के लिए बीवी को दी अश्लील वीडियो वायरल की धमकी, फिर जो हुआ...
यूपी ATS की एक गलती से मोदी-योगी पर किताब लिखने वाले प्रवीण का जीना मुश्किल हुआ
मेरठ में BJP नेत्री के घर पर महिला के साथ गैंगरेप, SSP से शिकायत के बाद केस कर्ज
दिल्ली से मेरठ जानें वाली वाहनों के लिए 2 साल के लिए रूट डाइवर्जन, जानें रूट