टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को मेरठ के युवक ने 2000 रुपये के लिए भेजा नोटिस

Smart News Team, Last updated: Fri, 13th Aug 2021, 11:45 AM IST
  • मेरठ के एक युवक ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक नोटिस भेजा है. यह नोटिस पैसों से जुड़े मामले का है.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को मेरठ के युवक ने 2000 रुपये के लिए भेजा नोटिस

मेरठ. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से काफी दिनों से दूर हैं. फिर भी माही अपने लुक को लेकर समय समय पर काफी चर्चा में रहते हैं, हालांकि इस बार धोनी की चर्चा एक नोटिस को लेकर हो रही है. आपने सही पढ़ा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को एक नोटिस भेजा गया है और यह नोटिस मेरठ के युवक ने 2 हजार रुपये के लिए भेजा है. मेरठ के इस युवक ने दो हजार रुपये जिम की फीस को वापस न करने के संबंध जिम स्पोर्ट्स फिट के मैनेजर देवेश कामरा, जिम के प्रमोटर व टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को नोटिस दिया है.

दरअसल मेरठ के सचिन शर्मा ने नर्भया आर्केड में चल रहे जिम स्पोर्ट्स फिट जिम में दो हजार रुपये देकर एंट्री ली थी. एंट्री लेते समय इससे कहा गया था कि अगर कोरोना की वजह से जिम बंद होगा तो पैसे वापस मिलेंगे. हालांकि जब कोरोना के कारण जिम बंद हो गए तो सचिन शर्मा को जिम स्पोर्ट्स फिट के मैनेजर देवेश कामरा ने पैसे वापस करने से मना कर दिया. इस मामले को लेकर इन दोनों में कहासुनी भी हो गई लेकिन कोई हल नहीं निकला.

कैप्टन कूल MS धोनी नए लुक में आए नजर, फैन्स बोले - यंग ब्वॉय

फिर सचिन ने अधिवक्ता अनुज शर्मा के साथ मिलकर फ्रेंचाइजी मालिक व इस जिम के प्रमोटर महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ विधिक नोटिस जारी करवाया है. हालाकि अभी सचिन शर्मा की तरफ से ही नोटिस जारी किया गया है वहीं एमएस धोनी या जिम मैनेजर या मालिक की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अगर इन पैसों की बात की जाए तो जिम मालिक या धोनी के लिए कोई बड़ी नहीं है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें