प्रशासन की शहरवासियों को नई सौगात, हापुड़ रोड से जुड़ेगा मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे
- शहरवासियों को प्रशासन ने नई सौगात दी है. दरअसल, प्रशासन ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पांचवें चरण में हापुड़ रोड़ से जोड़ने का फैसला लिया है.

मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे जल्द ही खुलने वाला है. इसी के साथ अब शहरवासियों को प्रशासन ने नई सौगात दी है. दरअसल, प्रशासन ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पांचवें चरण में हापुड़ रोड़ से जोड़ने का फैसला लिया है. जिसके लिए परिवहन मंत्रालय के आदेश पर एनएचएआई ने चार लेन के कनेक्टर के टेंडर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया.
बता दें, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से हापुड़ रोड़ को जोड़े जाने का यह काम दो वर्षों में कंपनी को पूरा करना होगा. इसके लिए लोहियानगर मंडी से आठ किमी आगे शकरपुर तक चार लेन की कनेक्टर रोड़ बनाई जाएगी. इसके लिए परिवहन मंत्रालय ने 524.96 करोड़ रुपए का वजट पेश किया है. टेंडर के लिए लगाए जाने वाली बोलियों को 28 अप्रैल को खोला जाएगा.
शातिर ने बीजेपी नेता का बनाया फर्जी फेसबुक एकाउंट, दोस्तों से मांगे पैसे
बता दें, जल्द ही परतापुर से शुरू किए गए एक्सप्रेसवे के चौथे चरण को भी खोल दिया जाएगा. गौरतलब है कि हापुड़ रोड पर ही मेरठ-बुलंदशहर हाईवे के किलोमीटर 15 यानि बिजौली गांव से गंगा एक्सप्रेसवे शुरू किया जाएगा. इससे प्रयागराज से मेरठ या फिर दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
प्रशासन के इस फैसले पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास रंग लाया है. मैं इस दौरान लगातार केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलता है. उनके इस कदम के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देने चाहता हूं. उन्होंने मेरठ के लिए काफी कुछ किया है.
स्कूलों द्वारा की जा रही पूरे साल की स्कूल फीस की मांग, अभिभावक परेशान
अन्य खबरें
नौकरी चले जाने पर युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले शेयर किया था वीडियो
दो मनचलों ने छात्राओं के साथ की छेड़छाड़, तो लड़कियों ने सरेआम जड़ दिए थप्पड़
मेरठ सर्राफा बाजार में सोने की चमक घटी चांदी की बढ़ी, सब्जी मंडी थोक रेट
हापुड़ रोड से जुड़ेगा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, NHAI से पांचवे चरण का टेंडर जारी