मेरठ- नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त कोविड सेंटरों का किया निरीक्षण

Smart News Team, Last updated: Wed, 4th Nov 2020, 5:29 PM IST
नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी. गुरूप्रसाद ने कोविड सेंटरों का दौरा किया. श्री गुरूप्रसाद मेडिकल कॉलेजों का भी किया निरीक्षण. कहा- कोविड ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सक, स्टाफ जिम्मेदारी के साथ अपनी डयूटी निभाएं.
नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त ने कोविट सेंटरों का किया निरीक्षण

मेरठ- जिले के नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी. गुरूप्रसाद ने बुधवार को कोविड सेंटरों का दौरा किया. इसके अलावा श्री गुरूप्रसाद मेडिकल कॉलेजों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड मरीजों का ब्यौरा भी देखा. साथ ही मरीजों से होने वाली रोजाना बातचीत की जानकारी ली. कोविड वार्ड में भर्ती मरीज, दवा, आईसीयू में बेड की उपलब्धता समेत अन्य तमाम जानकारियां ली. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कमी ना हो.

नकली करेंसी का हब बना मेरठ, सुनील ने बताया- इन लोगों को निशाना बनाता था गिरोह

नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी. गुरूप्रसाद ने कहा कि कोविड ड्यूटी में लगे सभी चिकित्सक, स्टाफ जिम्मेदारी के साथ अपनी डयूटी निभाएं. निरीक्षण के दौरान डीएम के. बालाजी बालाजी, मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, एडीएम वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद प्रजापति, सिटी मजिस्ट्रेट एसके सिंह, सीएमओ डॉ.राजकुमार, डॉ धीरज तालियान सहित प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान मौजूद रहे.

मेरठः किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, गुरुवार को महापंचायत का ऐलान

अस दौरान नोडल अधिकारी आबकारी आयुक्त पी. गुरूप्रसाद ने कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया. कोविड सेंटरों के अलावा अधिकारी ने मेडिकल कॉलेजों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सभी चिकित्सक और स्टाफ से कहा कि वह अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभाएं. इस दौरान जिले के डीएम समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें