UP विधानसभा चुनाव 2022 से पहले BSP को झटका, RLD में शामिल हुए 100 से ज्यादा कार्यकर्ता

Smart News Team, Last updated: Mon, 14th Jun 2021, 11:20 AM IST
  • मेरठ में रविवार को रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में बसपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रालोद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्होंने बसपा के साथियों को टोपी और माला पहनाकर रालोद की सदस्यता दिलाई.
रालोद की सदस्यता लेते हुए बसपा कार्यकर्ता.

मेरठ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले रालोद ने बसपा को मेरठ में करारा झटका दिया है. रालोद ने रविवार को बड़ी संख्या में बसपा से जुड़े कार्यकर्ताओं को पार्टी में शामिल कर रालोद की सदस्यता दिलाई. डा.गुलजार अहमद पूर्व प्रधान जई के साथ बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रालोद की सदस्यता ली.

शास्त्रीनगर सेक्टर 13 में रविवार को रालोद ने मीटिंग का आयोजन किया. मीटिंग की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह और संचालन जिला अध्यक्ष मतलूब गौड़ ने किया. अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष ने डा. गुलजार और उनके बसपा के साथियों को टोपी और माला पहनाकर रालोद की सदस्यता दिलाई. 

मेरठ : अब सोमवार को नहीं रहेगी साप्ताहिक बंदी, संदिग्ध हालत में महिला की मौत

इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी लगातार आगे बढ़ रही है. जनता 2022 में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर देगी. उन्होंने आगे कहा कि किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों की हितैषी केवल रालोद पार्टी है. इस मौके पर सोहराब ग्यास, राहुल देव प्रमुख, महताब पूर्व प्रधान ज्ञानपुर, डा.राजकुमार सांगवान, जीशान सिद्दीकी , हामिद पूर्व प्रधान जई, नरेन्द्र खजूरी आदि शामिल हुए.

इन लोगों ने ली रालोद की सदस्यता-

राहुल चौधरी (सदस्य क्षेत्र पंचायत व भाजपा कार्यकर्ता), पूर्व प्रधान महताब अली, दानिश अली (प्रोफ़ेसर मेरठ कॉलेज), शाहिद गाजी, सरताज अहमद एडवोकेट, पूर्व प्रधान राजेश कुमार, पूर्व प्रधान हामिद अली, अफ़सर अली, रियाज धौलड़ी, इमरान, लाइक अली, दीन मोहम्मद, हाजी डॉ अकबर अली, ख़ुशनूर आलम, डॉ अव्वल चौहान (वरिष्ठ समाजसेवी),डॉ शहादत अली चौहान, शफीक अहमद, सलमान कस्सार, मास्टर शमशेर, कलवा आदि.

1 जुलाई से दिल्ली से देहरादून जाना पड़ेगा महंगा, सवाया टोल में होगी वृद्धि

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें