मेरठ में नगर निगम गृहकर के 35 बड़े बकायेदारों से वसूलेगा 129 करोड़ रुपये

Smart News Team, Last updated: Thu, 4th Feb 2021, 3:00 PM IST
  • मेरठ नगर निगम को गृहकर नहीं देने वालों के कारण बड़ा नुकसान हो रहा था. इसको लेकर विभाग ने एक युक्ति निकाली और अब निगम ने गृहकर के 35 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है.
मेरठ नगर निगम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ नगर निगम को गृहकर नहीं देने वालों के कारण बड़ा नुकसान हो रहा था. इसको लेकर विभाग ने एक युक्ति निकाली और अब निगम ने गृहकर के 35 बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर ली है. जिसमें 10 सरकारी कार्यालय हैं तो 25 गैर सरकारी संस्थान शामिल हैं. इन पर पर गृहकर, जलकर व सीवरकर का लगभग 129 करोड़ रुपये बकाया है. खबरों की मानें तो अब नगर निगम सख्ती के साथ इनसे गृहकर की वसूली करेगा.

नगर निगम की इस लिस्ट में सरकारी विभागों के 10 बड़े बकायेदारों में सर्विस मैनेजर कार्यशाला, यूपीएसआरटीसी, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआरटीसी डिपो, पीवीवीएनएल अंतर्गत अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड शिव शक्तिनगर, उपखंड अधिकारी 132 सब स्टेशन परतापुर, अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय वितरण खंड एक गंगा नगर, अधिशासी अभियंता कार्यालय शास्त्रीनगर, सब स्टेशन परतापुर औद्योगिक क्षेत्र, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नगरीय पूर्वा फैयाज आदि शामिल हैं.

मेरठ: तोपखाना के पास IAS के पति से बाइक सवारों ने लूटा मोबाइल

वहीं, इसके अलावा पुलिस विभाग, उप्र राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड भी गृहकर, जलकर व सीवरकर के बड़े बकायेदार हैं. नगर निगम का दावा है कि इन सभी 10 सरकारी कार्यालयों पर लगभग 45,18,61,362 रुपये गृहकर, जलकर और सीवरकर बकाया है. वहीं, नगर निगम ने 25 गैर सरकारी संस्थानों की सूची तैयार की है। जिन पर गृहकर, जलकर व सीवर कर 83 करोड़ रुपये रुपये बकाया है. इनमें कंकरखेड़ा, मुख्यालय और शास्त्रीनगर जोन की कुछ टायर फैक्ट्री, शिक्षण संस्थान, माल, बड़े प्रतिष्ठान शामिल हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें