धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ चांद ने लक्ष्मी से की शादी, दोनों की तलाश में पुलिस

Smart News Team, Last updated: Sun, 7th Mar 2021, 2:41 PM IST
  • मेरठ में मुस्लिम लड़के ने हिन्दू लड़की से उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 कानून के विरूद्ध जाकर शादी की. जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. साथ ही हिन्दू संगठनों ने थाने पहुंच जमकर हंगामा किया.
धर्म परिवर्तन कानून के खिलाफ मुस्लिम लड़के ने हिंदू लड़की से की शादी, दोनों की तलाश में पुलिस

मेरठ. यूपी के मेरठ में एक मुस्लिम ऑटो ड्राइवर ने एक हिंदू लड़की से शादी कर ली. उसने ये शादी उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 का उलंघन करते हुए किया. इतना ही नहीं उसने इसके लिए मजिस्ट्रेट से इजाजत तक भी नहीं ली. वही इस शादी की सुचना जब यूपी पुलिस को हुई तब तक लड़का लड़की शादी करके वहां से फरार हो चुके थे, लेकिन पुलिस ने शादी कराने वालों को पकड़ लिया है. वही दूसरी तरफ थाने में हिन्दू संगठनों ने जमकर हंगामा किया.

मेरठ की यह घटना कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की है. जहां पर एक ऑटो चालक चांद खान ने लक्ष्मी नाम की लड़की के साथ शादी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच लड़की की शादी दो महीने पहले कर दी गई थी. वही जब लड़की के पति को इसका पता चला तब उसके बाद लड़की वापस अपने घर चली आई. जिसके बाद शनिवार को लड़के ने लड़की के साथ हिन्दू रीति रिवाजों के साथ शादी कर ली. 

मेरठ: दूसरे समुदाय के युवक से की शादी, इलाके में हंगामा

वही जब इसकी सूचना पुलिस को हुई तब तक दोनों विवाह के बंधन में बन वहां से भाग गए थे. जब पुलिस विवाह स्थल पर पहुची तो दोनों की शादी कराने वाले ठेकेदार राहुल शर्मा को हिरासत में ले थाने ले आई. जब इस शादी की जानकारी हिन्दू संगठनों को हुई तब थाने पर भाजपा नेता बलराज डूंगर हिन्दू जागरण मंच, विहिप, बजरंगदल के कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ थाने पहुच हंगामा किया. वही कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि नया अध्यादेश लागू होने के बावजूद शादी की इजाजत मजिस्ट्रेट से नही लिया गया और शादी कर ली गई. जिसके बाद से लड़का लड़की तलाश की जा रही है. वही शादी कराने वाले को पकड़ लिया गया है.

आधार लिंक कर घर बैठे परिवहन विभाग की 18 सेवाओं का उठाए लाभ, जानें पूरी डिटेल

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें