मेरठ: आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में आज से होगी राष्ट्रीय घुड़सवारी की प्रतियोगिता

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 2:27 PM IST
  • मेरठ के रिमाउंट वेटनरी कोर यानी आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार से हो रहा है. यह प्रतियोगिता 21 जनवरी तक चलेगी.
राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार से हो रहा है

मेरठ :मेरठ के रिमाउंट वेटनरी कोर यानी आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का आयोजन गुरुवार से हो रहा है. यह प्रतियोगिता 21 जनवरी तक चलेगी. 

इसमें करीब सौ घोड़े और करीब 80 घुड़सवार हिस्सा लेंगे. हालांकि, बहुत से सेना व सिविल घुड़सवार बुधवार तक मेरठ छावनी स्थित आरवीसी में पहुंच चुके है. इस घुड़सवारी प्रतियोगिता में सीसीएन थ्री-स्टार के सभी इवेंट को छोड़ सभी ग्रेड के इवेंट होंगे. इनमें प्री-नोविस, नोविस, सीसीएन वन-स्टार इंट्रो और सीसीएन वन-स्टार लांग इवेंट होंगे.

मेरठ: 1.61 लाख घरों पर नहीं लग रहा जल मूल्य, अब जलकल विभाग ने शुरू की कार्रवाई

बता दें, घुड़सवारी प्रतियोगिता के पहले चरण में नोविस और नोविस इवेंटिग की प्रतियोगिता होगी. दूसरे चरण में सीसीएन के इवेंट होंगे। 14 से 17 जनवरी तक प्री-नोविस और नोविस इवेंटिग में गुरुवार को ड्रेसाज से शुरुआत होगी. पहले दो दिन ड्रेसाज के बाद क्रास कंट्री और शो-जंपिग के इवेंट होंगे. दूसरे चरण की प्रतियोगिता में सीसीएन के इवेंट 18 से 21 जनवरी तक होंगे. 18 को ड्रेसाज, 19 को क्रास कंट्री और 20 को शो-जंपिग रहेगा. 21 का दिन रिजर्व रखा गया है, जिससे मौसम में कोई बदलाव होने पर कोई इवेंट रद करना पड़ा तो 21 को भी इवेंट हो सकेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें