मेरठ: डिफेंस कॉलोनी के पास 50 बीघा भूमि पर शरारती तत्वों ने लगाई आग, लोग परेशान

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 3:50 PM IST
  • डिफेंस कॉलोनी और एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी के बीच करीब 50 बीघा भूमि पर कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. जिससे कई सारे पेड़-पौधे जलकर राख हो गए हैं. बता दें, यह भूमि 1986 में एमडीए ने अधिग्रहित की थी हालांकि, कसेरू बक्सर के किसानों ने अपना कब्जा कर रखा है.
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.

मेरठ. मेरठ के मवाना रोड इलाके में लोग तब परेशान हो गए, जब यहां स्थित डिफेंस कॉलोनी और एडब्ल्यूएचओ कॉलोनी के बीच करीब 50 बीघा भूमि पर किसी ने आग लगी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना को शरारती तत्वों ने अंजाम दिया. आग लगने से धुएं का गुबार पाश कॉलोनी के लिए मुसीबत बन गया. बता दें, यह भूमि 1986 में एमडीए ने अधिग्रहित की थी, जिस पर अब तक कब्जा नहीं ले सकी है.

वहीं, शनिवार और रविवार को धुंए के कारण कॉलोनीवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद मामले की शिकायत प्रदूषण विभाग से भी की गई है. बता दें, इस भूमि को कसेरू बक्सर के किसानों ने अपना दावा कर रखा है. जिसका केस कोर्ट में चल रहा है. हालांकि, मौजूदा स्थिति में भूमि पर आने-जाने के लिए कोई मार्ग नहीं है. कालोनीवासियों के अनुसार, शनिवार को अराजक तत्वों ने इस भूमि पर खड़े पेड़-पौधों में आग लगा दी. जिससे पेड़-पौधे पूरी तरह से नष्ट हो गए. शनिवार और रविवार तक धुआं डिफेंस कॉलोनी के ऊपर मंडराता रहा. इसकी सूचना मोदीपुरम स्थित प्रदूषण विभाग को दी गई, हालांकि, कोई उनकी तरफ से कोई हलचल नहीं हुई.

मेरठ एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे विमान, लंबी वार्ता के बाद मिली अनुमति

कालोनीवासियों के अनुसार, इन पेड़-पौधों पर सैकड़ों छोटे जीव-जंतु रहते थे, जो जल गए. बताया गया है कि इस भूमि पर एक साल के अंतराल से पेड़-पौधों को नष्ट करने के लिए आग लगा दी जाती है. मामले को लेकर सहायक नगर आयुक्त प्रथम, ब्रजपाल सिंह ने कहा कि पेड़-पौधों में आग लगाना गलत है. मामले की जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें