NCC कैडेटों को सिखाया रायफल से शूटिंग गुर, और एक जगह से दूरी का अनुमान लगाना
- NCC कैडेटों के अलग-अलग चल रहे प्रशिक्षण शिविरों में कैडेटों को सेना में अफसर बनने के लिए उत्साहित किया गया. कहा कि एक NCC कैडेट ही अनुशासित रहकर अच्छा नागरिक बन सकता है. कैडेट्स ने बुधवार को दुरी का अनुमान लगाने का तरीका सीखा और 22 MM की राईफल से शूटिंग करना सीखा.

मेरठ: एनसीसी कैडेट्स को ट्रेनिंग के दौरान उन्हें ऊंचे पदों पर काबिज होने का राज बताया और उस समय मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया. NCC कैडेटों के अलग-अलग चल रहे प्रशिक्षण शिविरों में कैडेटों को सेना में अफसर बनने के लिए उत्साहित किया गया. कहा कि एक NCC कैडेट ही अनुशासित रहकर अच्छा नागरिक बन सकता है. कैडेट्स ने बुधवार को दुरी का अनुमान लगाने का तरीका सीखा और 22 MM की राईफल से शूटिंग करना सीखा. 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एवं CC मेरठ की ओर से B प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी के लिए दयावती मोदी एकेडमी प्राइमरी विग में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है
. इसमें गर्ल्स कैडेटों को NCC की विभिन्न गतिविधियों एंव सेना में होने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया. कैंप कमांडेंट कर्नल पंकज साहनी ने गर्ल्स कैडेटों को सेना में अफसर बनने को प्रेरित किया. इस दौरान एडम ऑफिसर मेजर मीनू तोमर, सूबेदार मेजर हाकिम सिंह, लेफ्टनेंट सविता चौधरी, बबीता राणा, सीनियर जीसीआई संध्या, सीमा मौजूद रही. 70वीं यूपी बटालियन NCC के तत्वाधान में शिविर में PI स्टाफ ने कैडेट्स को ड्रिल का दैनिक अभ्यास कराया.
UPSSSC: वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) की परीक्षा तिथि घोषित, जानें फुल डिटेल्स
इसी के साथ तेज चाल और मार्च पास्ट का कठिन अभ्यास कराया. सूबेदार संजीव कुमार के नेतृत्व में हवलदार हरविंदर धार सिंह ने कैडेट्स को 22 MM राइफल से फायरिंग का तरीका सीखा. हवलदार धार सिंह ने कैडेट्स को दुरी का अनुमान लगाने का तरीका सिखाया और अभ्यास कराया. शिविर में 70 यूपी वाहिनी के नवनियुक्त कमान अधिकारी कर्नल मनीष धनव, कैंप कमांडेंट कर्नल संजीव डौडीयाल, कैप्टन मानिक चंद जैन भी मौजूद रहे. कैंप कमाडेंट ने शिविर में प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स को प्रमाण पत्र वितरित किए.
अन्य खबरें
अधिकारियों और ग्रामीणों ने बातचीत से सुलझाई समस्या, मेरठ-बागपत हाईवे निर्माण तेज
मेरठ: पुलिस पर हमला करने के आरोपियों की तलाश में दबिश, नहीं चढ़े हत्थे
मेरठ में नगर निगम गृहकर के 35 बड़े बकायेदारों से वसूलेगा 129 करोड़ रुपये
मेरठ: तोपखाना के पास IAS के पति से बाइक सवारों ने लूटा मोबाइल