इनकार से नाराज आशिक ने महिला के घर, गली की दीवारों पर चिपकाए न्यूड फोटो, FIR
- मेरठ मंडल की खेकड़ा तहसील में रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उसके पड़ोसी युवक ने प्रेम प्रस्ताव को इनकार करने की वजह से नाराज होकर महिला के फर्जी नग्न फोटो घर की बाहरी दीवार पर चिपका दिए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

मेरठ. वेस्ट यूपी के मेरठ मंडल की खेकड़ा तहसील से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने पड़ोसी युवक पर उसके नग्न(न्यूड) फोटो घर के बाहर और गली-मोहल्ले की दीवारों पर चिपकाने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि प्रेम प्रस्ताव से इनकार के बाद आरोपी युवक ने गुस्से में आकर उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्रोफाइल से उठाकर अश्लील तरह एडिट की और उसके बाद महिला के घर के बाहर और गली की दीवारों पर चस्पा कर दी. महिला ने पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
खेकड़ा थाना के एसएचओ के अनुसार, हाल ही में महिला को उसके घर और आस-पास की कई जगहों पर अपने न्यूड फोटो चिपके मिले. महिला मदद के लिए तुंरत पुलिस के पास पहुंची और अपने पड़ोसी युवक पर शक जताया जिसका प्रेम प्रस्ताव उसने कुछ समय पहले ठुकरा दिया था. महिला का आरोप है कि इनकार से नाराज होकर बदले की भावना में पड़ोसी युवक ने यह काम किया है. महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी पिछले काफी समय से उससे दोस्त करना चाह रहा था जिसको कुछ समय पहले महिला ने साफ इनकार कर दिया था.
संगीत सोम का भड़काऊ बयान, जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनी, वहां दोबारा मंदिर बनाएंगे
महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
अन्य खबरें
सना खान का निकाह कराने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी यूपी धर्मांतरण मामले में अरेस्ट
BJP नेता संगीत सोम का भड़काऊ बयान, जहां मंदिर तोड़कर मस्जिद बनी, वहां दोबारा मंदिर बनाएंगे