NGT ने मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली समेत छह जिलों पर लगाया 8 करोड़ का जुर्माना
- NGT ने मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ समेत 6 जिलों पर 8 करोड़ सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

मेरठ: नदियों को प्रदूषित करने के मामले में NGT ने मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ समेत 6 जिलों पर सख्त कार्रवाई की है. एनजीटी ने इन जिलों पर 8 करोड़ सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. एनजीटी की ओवर साइट कमेटी ने सुनवाई के बाद यह कार्रवाई की है.
बता दें, बीते बुधवार को NGT की ओवर साइट कमेटी ने दोआबा पर्यावरण समिति बनाम उत्तर प्रदेश राज्य मामले की वीडियो कांफ्रेंस के जरिये सुनवाई की. चेयरमैन जस्टिस एसवीएस राठौर और सदस्य डा. अनूप चंद्र पाण्डेय ने सुनवाई के दौरान 7 जिलों में हिंडन, काली और कृष्णी नदी को प्रदूषित करने वाले नदियों-नालों की समीक्षा की. समीक्षा के बाद शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ और बागपत आठ करोड़ 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जबकि, सहारनपुर को जुर्माने से मुक्त कर दिया गया है.
मेरठ सर्राफा बाजार में सोना सुस्त चांदी ने पकड़ी रफ्तार, सब्जी मंडी थोक रेट
निगम के पर्यावरण प्लानर डा. उमर सैफ के मुताबिक एनजीटी द्वारा सभी नदियों की लगातार मानिटरिंग की जा रही है. माह के तीसरे सोमवार को नदियों के प्रदूषण को लेकर समीक्षा करते हैं. वहीं, सहारनपुर नगर आयुक्त के मुताबिक एनजीटी ने नदियों को प्रदूषित करने के मामले में मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली समेत छह जिलों पर आठ करोड़ सात लाख का जुमार्ना लगाया है, लेकिन सहारनपुर के प्रयासों को देखते हुए जुर्माने से मुक्त किया गया है.
पेट्रोल डीजल 30 जनवरी का रेट: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, आगरा में स्थिर रहे दाम
अन्य खबरें
श्रमिक परिवारों को घूमने के लिए 12 हजार रूपए आर्थिक मदद देगी UP सरकार
यूपी बोर्ड के छात्रों को सिखाया जाएगा स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन और शास्त्रीय भाषा
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी बदलें, देखें लिस्ट
मेरठ: 11 साल के बच्चे के पेट से निकला पौने चार ग्राम बालों का गुच्छा