हाथरस कांड के विरोध में शहर में नहीं हुई सफाई, सड़क पर फैला रहा कूड़ा
- मेरठ शहर में वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के कहने पर सुबह से दोपहर तक कोई सफाई नहीं की गई और हड़ताल की गई.

मेरठ. हाथरस कांड को लेकर देशभर में रोष फैला हुआ. कई जगह इसके खिलाफ खुलकर विरोध हो रहा है. ऐसे में मेरठ शहर में वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति के कहने पर सुबह से दोपहर तक कोई सफाई नहीं की गई. इससे सड़क पर काफी कूड़ा जमा हो गया और सड़क पर कूड़े से चक्का जाम हो गया.
सिर्फ वीआईपी इलाके बचे रहे जहां अफसरों के दबाव में जेसीबी और अन्य मशीनों से कूड़े को हटवाया गया. मगर ऐसा करने के लिए सभी सफाई कर्मचारी अपनी सेवा देने नही आए बस दो चार कर्मचारी ही कूड़ा उठाते दिखे. वहीं बाकी शहर में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा रहा. दोपहर तक चंद सफाई कर्मचारी ही घरों से बाहर निकले और नाम मात्र की सफाई ही की गई.
मेरठ: हाथरस कांड पर सफाई कर्मियों का आज चक्का जाम, 90 वार्डों में नहीं होगी सफाई
हालांकि नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि सुबह में चंद घंटों के लिए सफाई कर्मचारी हड़ताल पर या आंशिक रूप से हड़ताल पर रहे और बाद में अपने काम पर लौट गए. उनका कहना है कि बाकी शहर में सफाई और अन्य कार्य वैसे ही रहे.
राहुल गांधी-प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोकने के लिए हर रूट पर पुलिस
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक बढ़ी, क्या है आज का मंडी भाव
मेरठ: आज से उत्तराखंड के लिए चलेंगी बसें, यात्रा से पहले इन नियमों का रखे ध्यान
मेरठ: हाथरस कांड पर सफाई कर्मियों का आज चक्का जाम, 90 वार्डों में नहीं होगी सफाई
मेरठः सस्पेंड SO को SDM कोर्ट से झटका, फॉर्म हाउस पर आवेदन निरस्त, लगा जुर्माना