आधार कार्ड अपडेट के लिए नहीं काटने होंगे अब बैंक और पोस्ट ऑफिस के चक्कर, मेरठ में सेवा केंद्र शुरू
- मेरठ में आधार जन केंद्र शुरू हो रहा है. जहां पर हर तरह की समस्या का समाधान किया जाएगा. एक दिन में 400 लोगों की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा.

मेरठ. अब आधार कार्ड से जुड़े काम के लिए नहीं लगानी पड़ेगी बैंक और डाकघरों में लाइन. मेरठ के फुटबॉल चौक स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दिल्ली रोड शाखा पर आधार जन सेवा केंद्र चालू हो गया है. जहां पर रोजाना 400 लोगों की आधार से जुड़ी समस्या हल की जाएगी. सेंटर रोजाना सुबह 9:30 से 5:30 तक खुलेगा. रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा. जन सेवा केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लेस बनाया गया है. जो समस्याएं अक्सर सेंटरों पर आती है वो इस पर नही आएगी. यहां पर नए आधार कार्ड पंजीकरण निशुल्क किए जायेंगे.
केंद्र को एक दम पासपोर्ट सेंटर की तर्ज पर बनाया जा रहा है जहां पर लोगों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क भी होगा. आधार कार्ड से जुड़ी हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान होगा जैसे नया आधार कार्ड, आधार में सुधार, पता, ईमेल,फोटो व मोबाइल नंबर अपडेट करा जा सकेंगे. बॉयमैट्रिक, नाम, जन्मतिथि आदि में बदलाव के लिए केंद्र पर जा सकते है. सभी सुविधाओं के लिए यूआईडीएआई व्दारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाएगा इसके अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नही लगेगा.
UP अनलॉक: CM योगी ने रविवार वीकेंड लॉकडाउन हटाया, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी
सेंटर इंचार्ज नदीम अहमद ने बताया कि आधार जन सेवा केंद्र की सभी सुविधाएं शुरू की जा चुकी है. फिलहाल कोरोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए केंद्र पर हेंड सैनिटाइजर की व्यावस्था की गई है. केंद्र पर आने वाले हर व्य़क्ति का तापमान जाँचा जाएगा. केंद्र पर इंतजार कक्ष में बैठने की व्यवस्था भी उस हिसाब से की गई है.
अन्य खबरें
साल 2024 से मास्टरकार्ड वेरिफाईड डेबिट और क्रेडिट कार्ड से हटेंगे मैग्नेटिक स्ट्रिप
पत्नी से झगड़ा होने पर दबाया 4 और 6 साल की बेटियों का गला और फिर...
Rakshabandhan: रक्षाबंधन का त्योहार इन गानों के बिना है अधूरा, क्या आपने सुना
बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर रेप का आरोप, लड़की ने दी आत्मदाह की धमकी