मेरठ में बारिश से नूरनगर अंडरपास डूबा, भैंस पर चढ़कर आर-पार हो रहे लोग
- मेरठ के नूरनगर में रेलवे अंडरपास बारिश के पानी भरने से दरिया की तरह नजर आ रहा है. अब लोग भैंसों पर सवार होकर अंडरपास को पार कर रहे है.
_1597330667485_1597330676303.jpeg)
उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इन दिनों मानसून मेहरबान हो रहा है और ऐसा ही हाल मेरठ इलाके का भी है. जहां लगातार बारिश का दौर जारी है. इस समय अफसरों की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ रही है. मेरठ के नूरनगर में लोगों के सुगम आवाजाही के लिए एक अंडरपास बनाया गया था लेकिन लगातार बारिश से अंडरपास दरिया बन गया है. दरिया बने इस अंडरपास से पानी बाहर निकालने के अब तक कोई इंतजाम शासन की ओर से नहीं किए गए हैं. जिसके चलते यहां रहने वाले लोग आवाजाही के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं. लोग इस अंडरपास को पार करने के लिए भैंसों की सवार कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि रास्तों को अंडरपास में बदल कर सरकार ने किसानों से लेकर आम जनता तक सभी के लिए मुसीबत पैदा कर दी है. नूरनगर के किसानों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. आवाजाही के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली तक अंडरपास के नीचे पूरी तरह डूब रहे हैं.
सपा नेता पवन गुर्जर का कहना है कि यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है. कई बार सूचना देने के बावजूद भी यहां ना तो कोई नेता आते हैं और ना ही कोई अधिकारी आने को तैयार हैं. जिसके चलते अब भैंस पर सवारी कर आना जाना पड़ रहा. स्थानीय लोगों ने जल्द ही राहत देने की गुहार लगाई है.
अन्य खबरें
मेरठ: दहेज में आठ लाख रुपये नहीं मिलने पर बहू को ससुराल वाले कर रहे परेशान
मेरठ: वार्ड में जलभराव को लेकर नगर निगम के खिलाफ हुआ प्रदर्शन
मेरठ: रूपक की मां को जबरन एंबुलेंस में बिठाने की कोशिश, अनशन भी तुड़वाया
मेरठ: यूपीपीसीएल के चेयरमैन के निर्देश के बाद भी नहीं मिला कर्मचारियों को वेतन