अब मेरठ के मज़दूर भी प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत ले पाएँगे लोन
- मेरठ शहर के मजदूरों को प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत मिलेगा दस हजार रुपए लोन नगर निगम के कर्मचारियों ने मेरठ शहर के मजदूरों का किया रजिस्ट्रेशन

मेरठ नगर निगम टीम द्वारा शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में बेरोजगार हुए मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया. पंजीकृत मजदूरों को अब प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत 10 हज़ार रुपये का लोन दिया जाएगा.
इनमें शहर के रेवड़ी, ठेला, फेरी आदि लगा कर सामान बेचने वाले लोगों का ही रजिस्ट्रेशन किया गया है. ऐसे मजदूरों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर सरकार द्वारा लोन मुहैया कराया जा रहा है ताकि वह रोजगार के माध्यम से अपना व परिवार का भरण-पोषण कर सके. नगर निगम की टीम ने शहर के प्रमुख हिस्सों में ऐसे लोगों को ढूंढ़कर पंजीकृत किया है. मुख्यमंत्री ने भी ऐसे लोगों को तत्काल योजना का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया है.
साथ ही लोन चुकाने के लिए मजदूरों को एक वर्ष का समय दिया जाएगा. इसके अलावा नगर निगम की टीम ने क्षेत्र के मजदूरों व फेरी वालों को बताया कि जो भी लोग इस योजना में अभी पंजीकृत नहीं है. वह नगर निगम में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी लाना अनिवार्य होगा. साथ ही मोबाइल नंबर भी ज़रूरी है.
अन्य खबरें
मेरठ में मिनी लॉकडाउन में शराब के ठेके खोलने के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
मेरठ: NIC में उद्योगों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष के भतीजे की मेरठ में सड़क दुर्घटना में मौत
मेरठ निगम ने पॉलिथीन के खिलाफ चलाया अभियान, व्यापारियों पर 39 हजार का जुर्माना