घर में घुस 85 साल की वृद्ध महिला को उतारा मौत के घाट, हमलावरों को ढूंढ रही पुलिस

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Feb 2021, 4:51 PM IST
  • मेरठ में एक खौफनाक वारदात घटी, जिसके बाद इलाके के लोग भी दंग हैं. यहां पर 85 साल की वृद्ध महिला को घर में घुसकर मौत के घाट उतार दिया गया.
घर में घुस 85 साल की वृद्ध महिला को उतारा मौत के घाट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल यहां पर एक वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. यह मामला डालमपुर गांव का है. अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर 85 वर्षीय वृद्ध महिला की गला रेतकर हत्या कर दी वहीं घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इस मामले में महिला के परिवार वालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है.

घटना को लेकर थाना प्रभारी रोहटा उपेंद्र सिंह ने बताया कि गांव डालमपुर निवासी उमराव सिंह की पत्नी महेंद्री शुक्रवार की दोपहर बाद घर पर अकेली थी. परिवार के अन्य लोग खेत में काम करने गए थे. इसी बीच अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर वृद्धा की गला रेतकर हत्या कर दी. परिवार के लोग जब खेत से वापस लौटे तो महिला का शव खून से लथपथ पड़ा देख दंग रह गए. इस मामले में महिला के परिवार वाले न्याय की मांग कर रहे हैं.

मेरठ: व्यापारी को ब्लैकमेल कर ऐंठे 10 लाख रुपए, मामला दर्ज

मामले को लेकर एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि पूरे मामले में जांच कराई जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें