मेरठ: 8 दिसबंर को किसानो का भारत बंद का ऐलान, अन्य संगठनों ने भी किया समर्थन
- आठ दिसंबर को किसानों के भारत बंद और चक्का जाम का समर्थन भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने किया. साथ ही उन्होंने देश की जनता से इसे सफल बनाने के लिए अपील भी किया.
_1607190127194_1607190146382.jpg)
किसान आंदोलन के समर्थन के लिए उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों से भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने अपील की है. भारत के सभी किसान संगठनों ने आठ दिसम्बर को भारत बंद और चक्का जाम करने का फैसला लिया है. साथ ही देश की जनता से आंदोलन की मदद के लिए भी मांगी है. संजीव कुमार ने आंदोलन के लिए समर्थन की मांग करते हुए कहा कि केंद्र द्वारा लागू किसान कानून के विरोध में आठ दिसम्बर को किसान और किसान संगठनों द्वारा भारत बंद को सफल बनाए.
वाराणसी:फत्तेहपुर में 1500 बोझ धान की फसल जलकर राख, गांव में तनाव का माहौल
भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने लोगो से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने यातायात कार्यों को पूरा कर ले या फिर उन कार्यों को नौ दिसम्बर तक स्थगित कर ले. उन्होंने ने आगे लोगो से अपील किया कि सभी लोग किसानो के समर्थन में आठ दिसम्बर को होने वाले भारत बंद को मजबूती के सतह सहभागिता निभाते हुए इसे सफल बनाए. साथ ही मेरठ मंडल मीडिया प्रभारी सुशील कुमार पटेल ने संजीव तोमर के फैसले का स्वागत करते हुए भारत बंद अभियान में मजबूती के साथ सभी जिलों में चक्का जाम को सफल बनाने के लिए अस्वासन दिया.
गन्ना मिल में डालकर वापस लौट रहे थे दो किसान, ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर मौत
किसानो द्वारा आठ दिसम्बर को भारत बंद के आहवाहन का समर्थन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी किया है. प्रासपा के प्रदेश प्रवक्ता शैंकी वर्मा ने बताया कि प्रासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर किसानो के आंदोलन में समर्थन किया जाएगा. आठ दिसम्बर को भारत बंद का पार्टी पूरी तरह से समर्थन कर रही है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि किसानो के खुशहाली में ही देश की खुशहाली है.
अन्य खबरें
मेरठ में बढ़ा प्रदूषण का खतरा, एक्यूआई पहुंचा 400 के पार
मेरठ: एक करोड़ के गांजे सहित 3 गिरफ्तार, 6 दिसंबर के मद्देनजर जिले में हाई अलर्ट
मेरठ में कोरोना के 192 नए मामले आए सामने, एक की मौत
मेरठ: पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में हुआ पथराव और फायरिंग, दो घायल