यमुना एक्सप्रेस वे पर सिपाही की पिस्टल छीनकर भाग रहा था इनामी बदमाश

Smart News Team, Last updated: Thu, 14th Jan 2021, 3:10 PM IST
  • यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बदमाश सिपाही की पिस्टल छीनकर भाग रहा था, लेकिन इसी दौरान मुठभेड़ में उसे गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.
यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है

मेरठ :यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस और एक लाख रुपये के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बदमाश सिपाही की पिस्टल छीनकर भाग रहा था, लेकिन इसी दौरान मुठभेड़ में उसे गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. वहीं, इस मामले में दो सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर थाना क्षेत्र के पास हुई है.

मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश का नाम अनूप है, जो कि नौहझील थाना क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि वह मथुरा के बहुचर्चित डॉक्टर निर्विकल्प अपहरण कांड में फरार चल रहा था. उस बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम भई घोषित था. एसटीएफ ने उसे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके से गिरफ्तार किया था और उसे बीते बुधवार को मथुरा लेकर आ रहे थे. लेकिन अनूप ने सुरीर थाना क्षेत्र पर पहुंचते ही यमुना एक्सप्रेस वे पर लघुशंका में गाड़ी रुकवाई.

मेरठ: आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में आज से होगी राष्ट्रीय घुड़सवारी की प्रतियोगिता

पुलिस ने बताया कि इस दौरान उसने सिपाही की पिस्टल छीनकर भागने की भी कोशिश की, साथ ही उसने पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करने पर फायरिंग भी कर दी. ऐसे में एसटीएफ ने भागते हुए बदमाश पर गोली चला दी, जो कि उसके पैर में लगी. इसके बाद बदमाश नीचे गिर गया, लेकिन उसके द्वारा की गई फायरिंग से दो सिपाही भी घायल हो गए. ऐसे में तीनों को ही इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया. इस बदमाश पर मथुरा पुलिस ने करीब 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें