सावधान इंडिया में काम कर चुके युवक से नौकरी के नाम पर ऑनलाइन ठगी
- शातिर बदमाशों ने नौकरी का झांसा देकर सावधान इंडिया में काम कर चुके युवक के साथ ठगी कर ली. यह घना नौचंदी थाना क्षेत्र की है.

मेरठ: शहर में ठगी के मामलों में बिल्कुल भी कमी नहीं आ रही है. शातिर बदमाश लोगों को ठगने के नए-नए रास्ते ढूंढ़ रहे हैं. अब हाल ही में सावधान इंडिया के एक एपिसोड में नजर आ चुके युवक से नौकरी के नाम पर बदमाशों ने ठगी कर ली. घटना नौचंदी थाना क्षेत्र की है. हालांकि, युवक का आरोप है कि नौचंदी थाने में तहरीर देने के बाद अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया.
नौचंदी के सम्राट पैलेस में रहने वाले अर्पित रस्तोगी सोनी टीवी पर आने वाले धारावाहिक सावधान इंडिया में एक एपिसोड में काम कर चुके है. कोरोना की वजह से अर्पित रस्तोगी घर आ गए थे. तब से दिल्ली में नौकरी तलाश रहे थे, अर्पित ने थाने पहुंचकर बताया कि नौकरी के नाम पर उनसे ऑनलाइन ठगी कर ली गई.
मेरठ: भाजपा नेता के करीबी ने की युवक के साथ मारपीट,गर्दन पर रखा पैर,वीडियो वायरल
फोनकर्ता ने आवेदन करने के लिए तीन किश्तों में 1200 रुपये की नकदी अपने खाते में डलवा लिए. उसके बाद अन्य रकम डलवाने के लिए भी दबाव बना रहा था. तब अर्पित समझ गए कि नौकरी के नाम पर ठगी की जा रही है. उसके बाद अर्पित ने आरोपित से डाली गई रकम वापस करने की मांग की. तब से आरोपित ने अपने सभी मोबाइल नंबर बंद कर लिए.
इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि अर्पित की शिकायत साइबर सेल को भेज दी गई है. वहीं से पूरे मामले की जांच की जा रही है. बता दें, बदमाश कभी रिश्तेदार बनकर, तो कभी कस्ट्यूमर केयर या बैंक की तरफ से जनता की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं.
मेरठ: महिला दिवस के मौके पर नहीं पहुंचे चीफ गेस्ट, छात्राओं ने संभाली कमान
अन्य खबरें
जूनियर डॉक्टर ने प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ की छेड़छाड़, मचा हंगामा
नॉर्थ जोन एथलेटिक्स चैंपियनशिप जल्द होगी शुरू, 9 राज्यों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
डकैती के बाद सर्राफ ने दी थी आत्मदाह की चेतावनी, अब दंपत्ती की बिगड़ी हालत
महाशिवरात्रि से पहले प्राचीन शिवलिंग पर नया स्थापित करने की कोशिश, हंगामा