CCSU UG Admission 2021: एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी, जानें आवेदन की आखिरी तारीख समेत जरूरी बातें
- चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है. रविवार शाम तक मेरठ और सहारनपुर मंडल में 50283 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया.

मेरठ. चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी है. साथ चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में भी रजिस्ट्रेशन जारी है. आकड़ों के मुताबिक, रविवार शाम तक मेरठ और सहारनपुर मंडल में 50283 अभ्यर्थियों ने विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया. हालांकि, विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन की कोई आखिरी तारीख तय नहीं की है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सितंबर माह तक पोर्टल खुला रह सकता है.
मिली जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर से मेरिट जारी कर एडमिशन प्रोसेस शुरू हो सकता है. दरअसल, इस बार विश्वविद्यालय की ओर से नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश होंगे. बहरहाल, कॉलेजों के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में भी इस सेशन से बीए और बीएससी जैसे कोर्स में कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है. बताते चलें कि CCSU में स्नातक स्तर पर बीए और बीएससी के अलावा अन्य सभी कोर्स सेल्फ फाइनेंस में संचालित हैं. मतलब, इन कोर्सों की फीस कम है.
मेरठ: भ्रष्टाचार मामले में इंस्पेक्टर की हो सकती है बर्खास्तगी, जांच रिपोर्ट का इंतजार
चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में एलएलएम और एमएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए परीक्षा 12 सितंबर को होगी. साथ ही CCSU जुड़े कालेजों में भी इसी दिन प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन होगा. पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे के बीच एलएलएम की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में दो बजे से पांच बजे तक एमएड की प्रवेश परीक्षा होगी. दरअसल, दोनों परीक्षाओं के लिए कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, इस बार एलएलएम में करीब दो हजार और एमएड में 2300 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. जबकि इस परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस के अलावा मेरठ कॉलेज समेत एनएएस पीजी कॉलेज को भी एग्जाम सेंटर बनाया गया है.
अन्य खबरें
CCSU Admission 2021: चौ. चरण सिंह यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
अस्पतालों की अवैध वसूली के खिलाफ CCSU के छात्र, इन मांगों के साथ देंगे धरना
मेरठ: CCSU समेत सभी डिग्री कॉलेज 31 मई तक बंद, कुलपति ने घोषित किया समर वैकेशन
मेरठ: डिजिलॉकर पर आया CCSU, परिसर में छात्रों के लिए बनेगा स्मार्ट क्लासरूम