मेरठ: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग के नहीं लग रहा हाथ
- मेरठ के फतेहपुर नारायण के जंगल में तेंदुए के खौफ से लोग काफी डरे हुए हैं. पिछले कई दिनों से लगातार वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहा हैं. लेकिन अभी तक वन विभाग के हाथ बस नाकामी लगी है.

मेरठ के फतेहपुर नारायण के जंगल में तेंदुए के खौफ से लोग काफी डरे हुए हैं. पिछले कई दिनों से लगातार वन विभाग तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहा हैं. लेकिन अभी तक वह पकड़ नहीं गया, जिसके कारण गांव में दहशत का माहौल है. तेंदुए को पकड़ने के लिए सोमवार को वन विभाग ने पिंजरा लगाया था, हालांकि वह मंगलवार को भी खाली मिला. जिसके बाद डीएफओ ने मुआयना कर तेंदुए की घेराबंदी के लिए पिंजरे को दूसरे स्थान पर लगवा दिया. इस पर ग्रामीणों ने विरोध किया. लोगों का गुस्सा देख दूसरा पिंजरा मंगवाया गया.
बता दें, किठौर क्षेत्र के फतेहपुर गांव के जंगलों में चार दिन से तेंदुआ दिखाई दे रहा है. इससे लोगों में दहशत है. वहीं, ग्रामीणों का दावा है कि क्षेत्र में तीन तेंदुए हैं. तेंदुए का खौफ ग्रामीणों में इतना है कि किसान भी खेतों पर जाने से घबरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सुबह पिंजरे के बाहर दो तेंदुओं को बैठे देखा गया था. सोमवार को वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया था. इसमें एक बकरी भी बांधी गई थी.
मेरठ: मेडिकल कॉलेज को प्रशासन की सौगात, खुल सकती है वायरोलोजी केंद्र
ग्रामीणों ने बताया कि रात में तेंदुए ने पेड़ पर चढ़कर बकरी पर हमला करने की कोशिश की. पिंजरे के ऊपर कूदने से उसका गेट पहले ही बंद हो गया. इस कारण वह पिंजरे में नहीं आ सका. वहीं, इलाके में मंगलवार को वाइल्ड लाइफ केयर की टीम भी पहुंची. ग्रामीणों ने टीम से जल्द ही तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई. टीम ने उन्हें आश्वासन भी दिया. टीम ने कई जगह तेंदुए के पैरों के निशान देखे हैं.
इस मामले में डीएफओ मेरठ का राजेश कुमार का कहना है कि वाइल्ड लाइफ केयर की टीम और वन विभाग की टीम डेरा डाले हुए है. टीम को निर्देशित कर दिया है. तेंदुओं की संख्या के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. दो पिंजरे लगाए गए हैं. गांव वालों का पूरा सहयोग मिल रहा है. जल्द ही सफलता भी मिल जाएगी.
पुलिस चौकी के पास चोरों ने डाली डकैती, तीन लाख की शराब और नकदी पर किया हाथ साफ
अन्य खबरें
मेरठ: मेडिकल कॉलेज को प्रशासन की सौगात, खुल सकती है वायरोलोजी केंद्र
पुलिस चौकी के पास चोरों ने डाली डकैती, तीन लाख की शराब और नकदी पर किया हाथ साफ
रैपिड रेल के लिए स्टेशन बनाने की तैयारी शुरू, मार्च से होगा भूमिगत ट्रैक का काम
मेरठ: राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जिलाध्यक्ष बने मुकेश यादव