एकमुश्त योजना में पश्चिमांचल डिस्कॉम रहा अव्वल, किए दस लाख उपभोक्ताओं के पंजीकरण

मेरठ. उत्तर प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना में पश्चिमांचल दूसरे डिस्कॉम को पछाड़ कर अव्वल रहा है. पश्चिमांचल में बकायदार दस लाख उपभोक्ताओं के पंजीकरण के साथ पूरे प्रदेश में पश्चिमांचल डिस्कॉम ने पहला स्थान हासिल किया है. इस बाबत एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है.
एमडी पीवीवीएनएल अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने बताया कि पश्चिमांचल में ओटीएस योजना के तहत दस लाख बकायेदारों के पंजीकरण कराए गए हैं. प्रदेश भर में पश्चिमांचल डिस्कॉम ने पहला स्थान हासिल किया है. 9 अप्रैल तक पश्चिमांचल में दस लाख बकायेदारों के पंजीकरण हुए. दक्षिणांचल में 6,59,123 और मध्यांचल में 8,23,448 उपभोक्ताओं के पंजीकरण हुए. जबकि पूर्वांचल में 9,50,830 और केस्को ने 11,153 उपभोक्ताओं के पंजीकरण किए.
कोरोना होने पर ये बड़ी लापरवाही आपको पड़ सकती है मंहगी, जानें डिटेल
पश्चिमांचल में 9,91,053 बकायेदारों के पंजीकरण किए. इसी के साथ पश्चिमांचल पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर रहा. एमडी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जो बकायदार अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करा पाए हैं वे 15 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करा लें और सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट का लाभ पाएं.
अन्य खबरें
UP पंचायत चुनाव प्रत्याशी को जिताने के लिए समर्थक ने करवाया अपना झूठा अपहरण
पंचायत चुनाव : मेरठ में कैंडिडेट्स के पास से असलहा बरामद, पुलिस ने किया अरेस्ट
मेरठ सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार बढ़ी चांदी की गति हुई धीमी, आज का मंडी भाव
मेरठ: परीक्षितगढ़ ब्लॉक में नामांकन करने आए चार प्रत्याशी निकले कोरोना संक्रमित