कोरोना के चलते हज यात्रा रद्द होने से मेरठ के लोगों में दिखी मायूसी
- पिछले साल की तरह इस साल भी लोग हज यात्रा नहीं कर पाएंगे. सऊदी सरकार के विदेशियों पर प्रवेश को लेकर पाबंदी लगाने के चलते हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस साल हज यात्रा को रद्द करने का निर्देश दिया है.

मेरठ: कोरोना के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी लोग हज यात्रा नहीं कर पाएंगे. सऊदी सरकार के विदेशियों पर प्रवेश को लेकर पाबंदी लगाने के चलते हज कमेटी ऑफ इंडिया ने इस साल हज यात्रा को रद्द करने का निर्देश दिया है. इस साल केवल सऊदी अरब के लोग ही हज कर पाएंगे. हज यात्रा न कर पाने पर तमाम लोग मायूस नज़र आ रहे हैं.
दरअसल मेरठ से हर साल करीब पांच हजार लोग हज यात्रा पर जाते हैं. यही कारण है कि आम इंसान से लेकर उलमा तक सभी यात्रा रद्द होने पर अफसोस जता रहे हैं. उलमा का कहना है कि कोरोना के चलते ये फैसला लिया गया है. उलमा का कहना है कि पहले देश में हालात बेहतर हो जाएं, इसके बाद हज यात्रा की जा सकेगी.
मेरठ के खालिद हत्याकांड में दो आरोपियों की गिरफ्तारी, 19 लोग हुए थे नामजद
जमीयत उलमा ए हिंद के महामंत्री कारी सलमान कासमी ने दूसरे साल भी हज यात्रा रद्द होने पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण हज कमेटी को ये फैसला लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगले साल यात्रा की संभावना है.
मेरठ: छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी ने परिजनों पर किया जानलेवा हमला
वहीं ईदगाह लिसाड़ी के काजी कारी अफ्फान कासमी के मुताबिक हज यात्रा न होना दुख की बात है, लेकिन लोग सलामत रहेंगे तो बेहतर होगा. अगले साल माहौल सही होने पर हज यात्रा की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण ये फैसला लिया गया है.
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार में 16 जून को सोना स्थिर चांदी हुई फीकी, सब्जी के रेट
अलीगढ़-सहारनपुर की नई यूनिवर्सिटी को 100 करोड़ देंगे आगरा-मेरठ विश्वविद्यालय
मेरठ में हॉरर किलिंग, कब्र से निकाली गई शाइना की लाश, खुला मौत का राज