मेरठ: इस इलाके में लगे पलायन के पोस्टर, फैक्ट्री में आने वालों से लोग हैं परेशान
- मेरठ के सूरजकुंड इलाके में सरस्वती मंदिर की कली में लोगों ने पलायन के पोस्टर लगा दिए हैं. लोगों में आक्रोश है कि फैक्ट्रियों में आने वाले लोग गंदी हरकतें करते हैं जिससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मेरठ. मेरठ के सूरजकुंड इलाके में सरस्वती मंदिर की गली के पास असामाजिक तत्वों से परेशान होकर लोगों ने अपने घरों के बाहर पलायन के पोस्टर चिपका दिए हैं. लोगों ने मंगलवार को इलाके में हंगामा किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें असामाजिक तत्वों से छुटकारा दिलाने का आश्वासन दिया है.
स्पोर्ट्स मार्केट के पास शकुंतला स्कूल की गली में लोगों ने मंगलवार को हंगामा करते हुए कहा कि पिछले काफी समय से इलाके में चोरी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है. कई संदिग्ध लोगों को आना-जाना इलाके में लगा रहता है. संदिग्ध आवाजाही वाले यह कौन लोग होते हैं किसी को जानकारी नहीं रहती.
मेरठ में परिजनों के शादी से इनकार पर जहर खाने वाले जोड़े में अब लड़के की भी मौत
इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां कमर्शियल काम होता है. कुछ फैक्ट्रियों के होने से यहां बड़ी संख्या में कारीगर आते-जाते हैं. शिकायत करते हुए लोगों ने बताया कि कई बार गाड़ियों की चोरी हो जाती है. वहीं पिछले दिनों एक खंबा ही चुरा लिया गया. वहीं पुलिस ने कहा कि लोगों कि शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और फिर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा.
मेरठ नगर निगम की बैठक में BJP पार्षदों का हंगामा, उखाड़े माइक, बुलानी पड़ी पुलिस
अन्य खबरें
मेरठ में परिजनों के शादी से इनकार पर जहर खाने वाले जोड़े में अब लड़के की भी मौत
मेरठ में प्रेमी जोड़े ने खाया ज़हर, युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी
मेरठ नगर निगम की बैठक में BJP पार्षदों का हंगामा, उखाड़े माइक, बुलानी पड़ी पुलिस
नगर पालिका की बैठक में फूट पड़ा सभासद का गुस्सा, की आत्मदाह की कोशिश