नगर निगम की लापरवाही से वीरनगर के लोग परेशान, बदबू के कारण सांस लेना हुआ मुश्किल

Smart News Team, Last updated: Tue, 2nd Feb 2021, 2:06 PM IST
  • मेरठ में नगर निगम की लापरवाही के कारण वीरनगर कॉलेनी में रहने वाले लोग इन दिनों काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं. दरअसल, कॉलोनी के गटर चोक हो गए हैं, जिससे गंदगी बाहर सड़कों पर आ गई है.
नगर निगम, मेरठ  (फाइल तस्वीर)

मेरठ में नगर निगम की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा सकती है. शहर में दिल्ली रोड स्थित वीरनगर कॉलेनी में रहने वाले लोग इन दिनों काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं. इसका एकमात्र कारण कॉलोनी में बने गटर चोक होना है. वीरनगर कॉलोनी के गटर चोक हो गए हैं, जिसके कारण उससे निकली गंदगी दो दिन से सड़क पर बिखरी पड़ी है. सड़कों पर बिखरी पड़ी गंदगी से उठने वाली दुर्गंध के चलते घरों में दो पल सुकून के बिताने में भी कठिनाई उठानी पड़ रही है.

गटर के चोक हो जाने के कारण उन पर रखे सीमेंट के स्लैब को भी हटा दिया गया है. जिसके कारण रात के अंधेरे में आने-जाने वालों के साथ अनहोनी घटित होने का अंदेशा गहरा रहा है. इसके अलावा खुले गटर के आसपास शाम होने तक वहां काम कर रहे नगर निगम के कर्मियों कोई बंदिश करने तक की जहमत नहीं उठाते नजर आ रहे. जिससे स्थानीय लोग कर्मियों की इस करतूत से काफी परेशान हैं.

मेरठ: पुलिस ने होटल में चल रहे देह व्यापार का किया भंडाफोड़, चार लोगों पर मुकदमा

वहीं, गटर के जो ढ़क्कन सड़क पर पड़े हुए हैं उससे रास्ता जाम हो रहा है. जिससे आसपास के लोगों को घरों तक वाहन लाने व ले जाने में मुश्किल हो रही है. राहगीरों को कचरे के ऊपर से निकलना पड़ रहा है या फिर दूसरे सड़क से लंबा फेर लगाते हुए निकल रहे हैं. इन सारी मुश्किलों के बावजूद भी नगर निगम कॉलोनी की स्वच्छता को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें