दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पेट्रोल पंप, CNG स्टेशन और ई-चार्जिंग सेंटर भी खुलेगे
- दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनों के लिए दिसंबर से पेट्रोल पंप और सीएनजी स्टेशन खुल जाएंगे. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन भी खोले जाएंगे. एक्सप्रेसवे संचालक कंपनी का इंडियन ऑयल से पेट्रोल पंप और इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से सीएनजी स्टेशन के लिए करार हो गया है.

मेरठ: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर चलने वाले वाहनों को कुछ दिनों बाद पेट्रोल पंप और सीएनजी की सुविधा के साथ इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जिंग के लिए स्टेशन भी खोले जाएंगे. एक्सप्रेस वे पर यह सुविधाएं दिसंबर में शुरू हो जाएगी. यह एक्सप्रेसवे मेरठ से डासना तक की दूरी तक एक भी पेट्रोल पंप और सीएनजी उपलब्ध नहीं होने से गुजरने वाले वाहनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मेरठ से डासना के 60 किलोमीटर के बीच एक भी पेट्रोल पंप और सीएनजी नहीं होने से वाहनों को पेट्रोल डीजल के लिए डासना के बाद हाईवे वाले हिस्से पर जाना पड़ता है. वही मेरठ से डासना के बीच पेट्रोल- डीजल के लिए भोजपुर में उतरना पड़ता है. योजना के तहत डासना के बीच डिडवारी में रेस्ट एरिया भी बनाया जा रहा है .यह पर पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप खोले जाएंगे.
Delhi Meerut Expressway: रेस्ट एरिया होगा विकसित, पिज्जा बर्गर के मिलेंगे आउटलेट
बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे योजना के तहत भी इस योजनाओं को शुरू करने की योजना थी. लेकिन बताया जा रहा है कि इस योजनाओं को दिसंबर से शुरू हो जाएगी. योजना के तहत पेट्रोल पंप के लिए इंडियन ऑयल और सीएनजी के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड से करार हुआ है. इन दोनों कंपनियों से कागजी कार्यवाही चल रही है. इस एक्सप्रेस वे पर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को भी फायदा मिलने जा रहा है. यह पर इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन भी खोला जाएगा. इसके लिए जर्मनी की कंपनी से समझौता हुआ है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर जल्द ही परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा. दिसंबर में यह योजना शुरू हो जाएगी.
यूपी टेक्निकल एजुकेशन टीचिंग सर्विस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 15 अक्टूबर लास्ट डेट
तरबजू, खरबूज, खीरे और केले की खेती से 200 लोगों को रोजगार दे रहे बिहार के रोहित, लाखों में कमाई
अन्य खबरें
मेरठ में पत्नी की हत्या के बाद शव के टुकड़े नहर में फेंककर सरेंडर करने थाना पहुंचा पति
मेरठ: पत्नी का किसी और के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग, गुस्से में पति ने गर्दन काट डाली
ट्रेन में हुई दोस्ती, फिर हुआ प्यार, शादी के चार साल बाद पति ने रूबी की कर दी हत्या