PM मोदी के साथ ईहा दीक्षित की फोटोयुक्त डाक टिकट, माई स्टाम्प योजना के तहत जारी
Smart News Team, Last updated: 15/03/2021 03:24 PM IST
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित ईहा दीक्षित की पीएम मोदी के साथ फोटोयुक्त डाक टिकट जारी की गयी है. यह डाक टिकट माई स्टाम्प योजना के तहत जारी हुई है. इस योजना के माध्यम से कोई भी आम नागरिक अपनी फोटो के साथ डाक टिकट जारी करा सकता है.
आगरा. माई स्टाम्प योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी के साथ नन्हीं ईहा दीक्षित की डाक टिकट जारी की गयी है. नन्ही ईहा पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के अनोखे अभियान को लेकर चर्चा में रह चुकी है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना से सम्मानित भी हो चुकी है. ईहा की तरह अब कोई भी व्यक्ति अपनी फोटो के साथ डाक विभाग से डाक टिकट जारी करा सकता है. इसके लिए केवल एक सर्त यह होगी कि डाक टिकट पर जिसकी फोटो छपनी है, उस व्यक्ति का जीवित होना जरूरी है.
डाक टिकट पर कोई आम नागरिक भी अपनी फोटो छपवा सकता है. इसके लिए उसे कोई अलग कारनामा करने या गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने की भी जरूरत नहीं है. अपनी फोटो को डाक टिकट पर छपवाने के लिए भारत सरकार की एक पुरानी योजना है. इस योजना का नाम माई स्टाम्प योजना है. इसे 2011 में विश्व फिलैटली प्रदर्शनी के आयोजन पर शुरू किया गया था. हालांकि बहुत कम लोग इस योजना के बारे में जानते है.
इस योजना के तहत सिर्फ 300 रुपये जमा करके कोई भी व्यक्ति अपनी तस्वीर वाली 12 डाक टिकट जारी करा सकता है. इसके लिए व्यक्ति को अपने शहर के पोस्ट ऑफिस में संपर्क करना होगा. डाक टिकट जारी करने के लिए इकलौती शर्त यह है कि जिस व्यक्ति की तस्वीर वाली डाक टिकट जारी करानी है, वह व्यक्ति जीवित होना चाहिए. अपनी तस्वीरों वाली डाक टिकट अन्य की तरह ही मान्य होंगी. इन टिकटों के माध्यम से आप देशभर में कही भी अपनी पोस्ट भेज सकते है. इस योजना के तहत कोई कंपनी या ग्रुप भी अपनी पसंद की तस्वीर के साथ डाक टिकट जारी करा सकते है.