मेरठ: जिले में 29 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित, 27 विभाग करेंगे पौधारोपण

मेरठ. मेरठ जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में वर्ष 2021 में 29,24,387 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं. यह लक्ष्य 27 विभागों के लिए निर्धारित किया गया है. जिलाधिकारी के.बालाजी ने इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिस स्थान पर वृक्षारोपण किया जाना है, उसे चिन्हित किया जाए और गड्डा खुदाई के कार्य को पूरा किया जा सके. साथ ही निर्देश दिया है वृक्षारोपण अभियान में जिन विभागों ने अभी तक जियो टैगिंग का काम नहीं किया है वो उसे एक सप्ताह के लिए में पूरा कर लें .
डीएम ने जानकारी दी है कि प्रदेश में कुल भौगोलिक क्षेत्र का 9.18 प्रतिशत क्षेत्र में वनावरण एवं वृक्षावरण किया गया है. अभी जरूरत है कि इसे आगे बढ़ाया जाए इसके लिए सबका साथ चाहिए. उन्होंने कहा कि इस से पहले जनपद में 24 लाख से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है. इसके लिए 22 विभागों ने मिलकर काम किया था और कुल 439 स्थलों पर पौधारोपण किया था. अभी तक 251 स्थलों की जियो टैगिंग काम कर लिया गया है. बचे हुए स्थलों की जियो टैगिंग के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में कार्य पूरा करने के लिए कह दिया गया है.
मेरठ: छापेमारी में 20 जगहों पर पकड़ी गई बिजली चोरी
जिला वन अधिकारी अदिति शर्मा ने अनुसार वन महोत्सव 2021 में जनपद में कुल 29,24,387 पौधों का रोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है . पौधारोपण के लिए विभागवार आवंटित लक्ष्यों में वन एवं वन्य जीव को 7,63,560, पर्यावरण को 84,840, ग्राम्य विकास को 1122000, औद्योगिक विकास को 6360, नगर विकास को 84960, आवास विकास को 7920 पौधे रोपण किया जाएगा.
अन्य खबरें
कोरोना की नगेटिव के बाद पॉजिटिव होने से परिजन परेशान, स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लाप
PUVVNL के निजीकरण के विरोध में मेरठ बिजली के 500 अफसर-कर्मी जेल जाने को तैयार
मेरठ सर्राफा बाजार में सोना चांदी की चमक घटी, क्या है आज का मंडी भाव
मेरठ: छापेमारी में 20 जगहों पर पकड़ी गई बिजली चोरी