PM मोदी के कृषि कानून रद्द करने पर बोले राकेश टिकैत, कहा- तत्काल आंदोलन वापस नहीं होगा

Nawab Ali, Last updated: Fri, 19th Nov 2021, 10:24 AM IST
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है साथ ही आंदोलन कर रहे किसानों से घर वापस लौटने के लिए कहा है लेकिन किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि जब तक संसद में कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जायेगा तब तक किसान आंदोलन खत्म नहीं करेंगे. 
पीएम नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून खत्म करने का ऐलान किया है. फाइल फोटो

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा पारित तीनों कृषि कानून को रद्द कर दिया है. देशभर के किसान कई महीनों से कृषि कानून वापसी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किसानों से अपील करते हुए कहा है कि सभी किसान अपने घर लौट जाए और केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को संसद सत्र में वापस लेगी. 

वहीं पीएम मोदी के कृषि कानून को वापसे लेने के फैसले पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जायेगा. सरकार MSP के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करें.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें