मेरठ में जिम करते नजर आए PM नरेंद्र मोदी, वर्कआउट Video हुआ वायरल
- मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

मेरठ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मेरठ को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की सौगात देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का जिम में वर्कआउट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पीएम मोदी शॉल्डर की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है.
गौरतलब है कि मेरठ में पीएम नरेंद्र मोदी ने मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम मोदी जिम में वर्कआउट का लुत्फ उठाते नजर आएं. मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मेरठ के सरधना शहर के साथ-साथ आसपास के गांवों को भी कवर करेगा. इस यूनिवर्सिटी को 700 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
केजरीवाल का ऐलान - UP में AAP की सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने देंगे एक हजार
सशक्त, समृद्ध एवं स्वस्थ भारत की नींव हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी।
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 2, 2022
Hon'ble PM Shri @NarendraModi Ji using fitness equipment at the venue of Sports University. #खेलेगा_यूपी_बढ़ेगा_यूपी pic.twitter.com/cxbMYgx5gR
दरअसल मेरठ में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने यहां पर मौजूद जिम का दौरा किया इस दौरान पीएम मोदी खुद भी जिम में एक्सरसाइज करने लगे साथ ही पीएम मोदी ने जिम में रखी इन मशीनों का जायजा भी लिया प्रधानमंत्री का यह वर्कआउट सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग कमेंट भी कर रहे हैं. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि "सशक्त समृद्ध एवं स्वस्थ भारत की नींव हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी".
मेरठ: PM मोदी ने 700 करोड़ के मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि मेरठ में बन रहे इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का नाम हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है. मेजर ध्यानचंद ने 1928, 1932 और 1936 में भारत को 3 ओलंपिक गोल्ड मेडल दिलाया था.
अन्य खबरें
UP में पहले अवैध कब्जे के होते थे टूर्नामेंट, अब योगी सरकार खेल रही जेल-जेलः PM मोदी
मेरठ: PM मोदी ने 700 करोड़ के मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास
घर से समय ज्यादा लेकर निकलें! PM के मेरठ दौरे के कारण हाइवे पर डायवर्ट रहेगा रूट