खुलेआम शहर में तमंचा लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- मेरठ में बेखौफ तमंचा लेकर घूम रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक युवक एनएएस कॉलेज के पास, तो दूसरे को कचहरी के पास से जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

मेरठ: शहर में बेखौफ बदमाश खुलेआम हाथों में तमंचा लिए घूम रहे हैं. हाल ही में पुलिस ने कॉलेज और कचहरी के पास तमंचे और कारतूस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, शनिवार को सिविल लाइन पुलिस कमिश्नरी चौराहे के पास चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध युवक कचहरी के गेट के पास तमंचा लेकर घूम रहा है.
जिसके बाद पुलिस ने युवको रुकने का इशारा किया. हालांकि, युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा. पुलिस टीम ने युवक का पीछा करके आखिरकार उसे पकड़ लिया. पुलिस को युवक के कब्जे से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. बता दें, पकड़े गए युवक का नाम प्रदीप है. यह भावनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राली चौहान का रहने वाला है.
महिला की संदिग्ध हालत में मौत,मायके वालों ने होमगार्ड पति पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं, पुलिस को एनएएस कॉलेज के पास भी एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, एनएएस कॉलेज के पास तारिक उर्फ सोनू नाम का युवक तमंचा और कारतूस लिए घूम रहा था. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना लगी, तो उन्होंने मौके से तारिक को गिरफ्तार कर लिया. तारिक बजारिया मोहल्ला मकबरा थाना रेलवे रोड का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.
वहीं, दोनों युवकों को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दकी का कहना है कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनसे इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर उन्होंने ये तमंचा कहां से खरीदा. जल्द ही तमंचा बेचने वालों की पहचान कर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मेरठ के दो सौ साल से ज्यादा पुराने नौ पेड़ विरासत सूची में शामिल
अन्य खबरें
महिला की संदिग्ध हालत में मौत,मायके वालों ने होमगार्ड पति पर लगाया हत्या का आरोप
मेरठ के दो सौ साल से ज्यादा पुराने नौ पेड़ विरासत सूची में शामिल
मेरठ में पिता-पुत्र ने खाया जहर, बेटे की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
मेरठ सर्राफा बाजार में कभी सुस्त तो कभी बढ़ी सोने व चांदी की कीमतें