मेरठ: बहरोड़ा इलाके से अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन आरोपी अरेस्ट
- मेरठ के बहरोड़ा इलाके से पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहां मौके से पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है. साथ ही दो दर्जन के करीब बने-अधबने हथियार, उपकरण और कारतूस भी बरामद किए है.

मेरठ. मेरठ के बहरोड़ा इलाके में पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. एसपी ग्रामीण केशव कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से राइफल समेत कई अधूरे हथियार बरामद हुए है. पुलिस इस मामले में आगे जांच कर रही है. किठौर पुलिस और सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की इस फैक्ट्री का खुलासा किया है.
सीओ ब्रजेश सिंह ने बताया कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बहरोड़ा के जंगल में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. जिसके बाद इंस्पेक्टर अरविंद मोहन शर्मा ने सर्विलांस टीम की मदद से फैक्ट्री की लोकशन ट्रेस की और बुधवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब बहरोड़ा के जंगल में हाजी अनीस की ट्यूबवेल के पास स्थित गन्ने के खेत की घेराबंदी कर तीन लोगों को दबोच लिया.
मेरठ SSP का बड़ा एक्शन- एक साथ 75 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, जानें क्यों
संयुक्त टीम ने मौके से 16 बने, अनबने तमंचे, एक रिवाल्वर, एक रायफल, एक पौना रायफल कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान श्यामनगर गोपाल की कोठी निवासी अनस उर्फ चुहिया, आशियाना कॉलोनी निवासी बिलाल और बहरोड़ा किठौर निवासी शाहरुख के रूप में हुई है. सीओ के मुताबिक अनस पर लिसाड़ी गेट, खरखौदा और रेलवे रोड थानों में आधा दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं.
अन्य खबरें
वाराणसी में 100 सीएनजी बोट की सेवा शुरु, पहले के मुकाबले सस्ता हुआ नौका संचालन
UP ब्लाक प्रमुख चुनाव: SP-BJP के बागियों ने भी मैदान में ठोंकी ताल, पर्चा खरीदा
छुट्टी लेकर लापता हुए उन्नाव सीओ,पुलिस ने महिला सिपाही संग कानपुर होटल में पकड़ा