ईख के खेत में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड, दो गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Mon, 15th Mar 2021, 2:43 PM IST
  • आलमपुर के जंगल में ईख के खेत में तमंचे बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है.
ईख के खेत में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड, दो गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ पुलिस के हाथ हाल ही में एक कामयाबी लगी है. दरअसल, पुलिस ने ईख के खेत में तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मुंडाली क्षेत्र के गांव आलमपुर के जंगल छापा मारा. यहां पर ईख के खेत में तमंचा बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी चकमा देकर फरार हो गया.

मामले को लेकर एसओ रविचंद्रवाल ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गांव आलमपुर के जंगल में ईंख के खेत में तमंचा फैक्ट्री चलाई जा रही है. खबर की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर छापा मारा. इस दौरान पुलिस को ईख के खेत से तमंचे बनाने के सामान के साथ बहुत सारे बने और अधबने तमंचे बरामद किए हैं.

वसीम रिजवी के खिलाफ मेरठ में छात्रों और जमीयत उलमा के पदाधिकरियों ने किया प्रदर्शन

इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. मामलो के लेकर एसओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में ग्राम कुढ़ला थाना मुंडाली का रहने वाला नवाब पुत्र और मेरठ की जाकिर कॉलोनी में रहने वाले परवेज को गिरफ्तार किया गया है. जबकि फरार आरोपित का नाम जमशेद है, जो ग्राम कुढ़ला थाना मुंडाली का रहने वाला है. पुलिस ने तीनों आरोपितों के मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.

बिजली उपभोक्ता पंजीकरण का आज अंतिम मौका, इन लोगों को मिलेगा लाभ

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें