मेरठ: हिस्ट्रीशीटर मन्नू कबाड़ी को पुलिस ने उसी के घर से धर-दबौचा
- मेरठ एसटीएफ के हाथ हाल ही में बड़ी कामयाबी लगी है. दरअसल, एसटीएफ यूनिट ने एक नकल माफिया रैकेट का भंडाफोड़ किया. सहारनपुर निवासी अंकुर अपने साथियों के साथ हरिद्वार कनखल में दिल्ली पुलिस भर्ती की नकल कराते हुए पकड़ा गया था.
_1608058455519_1608058460083.jpg)
मेरठ: बहुत दिनों से फरार चल रहे सोतीगंज के मन्नू उर्फ मोइनुद्दीन कबाड़ी को सदर बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 5 थानों से फरार चल रहे मन्नू कबाड़ी पर कुछ ही दिनों पहले पुलिस ने गैंगस्टर लगाया था. मन्नू अपने दो भाइयों मोनू और आबिद के साथ मिलकर सोतीगंज में चोरी के वाहन कटाने का काम करता है, इसी से मन्नू ने करोड़ो की सम्पत्ति अर्जित कर ली. सोमवार को सदर बाजार पुलिस ने मन्नू कबाड़ी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से बचने के लिए मन्नू कबाड़ी ने कोर्ट में गिरफ्तारी को सरेंडर के लिए प्रार्थना पत्र डाला था, लेकिन उसके बाद कोर्ट में पेश नहीं हुआ, बल्कि दूसरे राज्यों में जाकर छिप गया था. सोमवार को वह अपने परिवार से मिलने के लिए घर पहुंचा था. तभी मुखबिर की सूचना पर सदर बाजार पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में अभी तक उसने बताया कि हजारों से भी ज्यादा चोरी के वाहन काट चुका है. कुछ ही सालों में बस चालक से करोड़पति बन गया है.
मेरठ में दिखा सर्दी का असर, एक्यूआई भी रहा सामान्य से ऊपर
इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मन्नू कबाड़ी के पुराने सभी मुकदमों की जाच भी की जा रही है. वह सदर बाजार थाने का हिस्ट्रीशीटर है. हाल में उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है.
अन्य खबरें
मेरठ: पुलिस को बड़ी सफलता, गांजे के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में रविवार सुबह छाया कोहरा, आने वाले दिनों में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
मेरठ: नगर निगम का कूड़े से बिजली बनाने का सपना अब जल्द होगा साकार
मेरठ: उड़ीसा से बस में लाते हुए पकड़ी गई पांच करोड़ की चरस, 4 स्मगलर गिरफ्तार