मेरठ में गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा, 10 लाख के पटाखे हुए बरामद

Smart News Team, Last updated: Thu, 12th Nov 2020, 4:22 PM IST
  • मेरठ: दिवाली पर प्रदूषण नियंत्रण करने को लेकर प्रशासन ने पटाखों पर बैन लगा दिया है. प्रशासन लगातार पटाखों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है.
पटाखों के गोदाम में पुलिस ने मारा छापा

मेरठ: दिवाली पर प्रदूषण नियंत्रण करने को लेकर प्रशासन ने पटाखों पर बैन लगा दिया है. प्रशासन लगातार पटाखों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. वहीं, गुरुवार सुबह लिसाड़ी गेट पुलिस ने तारापुरी में स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर करीब 10 लाख रुपए के पटाखे बरामद किए. इस मामले में सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार निवासी हाजी अयूब का एक मकान तारा पुरी में भी है, जिसमें उन्होंने करीब 10 लाख रुपए के पटाखे रखे हुए थे. सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया.

मेरठ: दिवाली पर मिलेगी 24 घंटे बिजली, बकायदारों के कनेक्शन भी नहीं कटेंगे

इस मामले में आसपास के लोगों का कहना है कि गोदाम घनी आबादी के बीच था. ऐसे में यदि कुछ हादसा होता तो तंग गलियों के चलते दमकल की गाड़ियां भी नहीं पहुंच पाती और काफी बड़ा नुकसान हो सकता था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें