अवैध पशु कटान की सूचना पर पहुंची पुलिस, बदमाशों ने कर दी फायरिंग, दो गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Thu, 18th Mar 2021, 7:08 PM IST
  • देहलीगेट थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशुओं का अवैध कटान करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस को मीट बरामद हुआ है.
अवैध पशु कटान की सूचना पर पहुंची पुलिस, बदमाशों ने कर दी फायरिंग, दो गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ: शहर में अवैध पशु कटान को लेकर पुलिस बदमाशों पर लगातार शिकंजा कस रही है. हालांकि, बावजूद इसके ऐसे मामलों में कमी आने का नाम नहीं ले रही. हाल ही में अवैध पशु कटान की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान किसी तरह पुलिसकर्मियों ने खुद को बचाया. पुलिस ने मौके से कुछ जिंदा पशुओं के अलावा भारी मात्रा में मीट बरामद किया है. यह घटना देहलीगेट थाना क्षेत्र की है.

इस दौरान मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. मामले को लेकर सीओ कोतवाली अरविंद कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से इलाके में अवैध पशु कटान की सूचना मिल रही थी. इस सूचना के बाद क्षेत्रीय पुलिस को जांच के लिए लगाया गया था. हालांकि, मामले में बुधवार सुबह मुखबिर ने सूचना दी. जिसके बाद टीम ने मकान पर दबिश दी गई.

साइबर सेल ने की नई पहल, फोन पर पता चल सकेगी केस की स्थिति

इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. अवैध पशु कटान में सम्मिलित एक आरोपी फरार हो गया, जबकि दो आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया. मौके से पुलिस ने पांच जिंदा भैसों के अलावा कुछ पशुओं का मीट, पशु कटान में प्रयुक्त होने वाले औजार, दो तमंचे 315 बोर के बरामद हुए हैं. इस मामले में खैरनगर निवासी जावेद और नवाब को गिरफ्तार किया है.

मेडिकल स्टोर संचालक के साथ लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें