पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशियों के बीच पोस्टर वॉर, वोटर्स को रिझाने की कोशिश
- पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशियों के बीच में अब पोस्टर वॉर शुरू हो गई है. पोस्टर्स के जरिए प्रत्याशी होली और रमजान की मुबारकबाद देकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में जुटे हैं.

मेरठ: पंचायत चुनाव से पहले प्रत्याशियों के बीच में अब पोस्टर वॉर शुरू हो गई है. सभी उम्मीदवार अपने-अपने नाम के पोस्टर्स छपवाकर उन्हें दीवारों पर चस्पा करा रहे हैं. पोस्टर्स के जरिए ही प्रत्याशी होली और रमजान की मुबारकबाद देकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिशमें जुटे हैं. कुछ प्रत्याशियों ने गांवों में लोगों से जनसंपर्क करना भी शुरू कर दिया है.
दरअसल यहां के गांवों में पिछले एक साल से पंचायत चुनाव की तैयारियां हो रही हैं. उम्मीदवार हर तरह से वोटर्स के काम कराने में जुटे थे. आरक्षण घोषित होते ही कहीं एससी में सीट आई तो कहीं ओबीसी में और कहीं सामान्य में. ऐसे में कुछ दावेदार खुश हुए तो कुछ के नसीब में मायूसी हाथ लगी.
मेरठ: डिफेंस कॉलोनी के पास 50 बीघा भूमि पर शरारती तत्वों ने लगाई आग, लोग परेशान
ठाकुर चौबीसी गांव की बात करें तो यहां की दीवारें पोस्टर्स से पट चुकी हैं. चाहे जिला पंचायत सदस्य का भावी प्रत्याशी हो, प्रधानी का हो या फिर बीडीसी सदस्य पद का, सभी ने पोस्टर्स के ज़रिए लोगों को होली और रमजान की मुबारकबाद देकर वोट करने की अपील की है.
करंट लगने से मृत युवक की घर पहुंचते चलने लगीं सांसें, फिर अस्पताल पहुंचे परिजन
इतना ही नहीं कुछ प्रत्याशियों ने पर्चा भरने से पहले ही अपने-अपने दफ्तर खोल दिए हैं. वहीं ग्रामीणों में प्रत्याशियों को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. चाय की दुकान से लेकर गांव की चौपाल तक हर जगह बस पंचायत चुनाव की ही चर्चा है. हर कोई प्रत्याशियों को लेकर समीकरण बिठाने में लगा है. कुछ प्रत्याशियों ने गांव-गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है.
अन्य खबरें
मेरठ सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में उछाल चांदी पड़ी फीकी, जानें आज के मंडी का भाव
मेरठ में पुलिस ने ड्रोन और आंसू गैस से पकड़ा बाप के मर्डर का आरोपी
मेरठ: दूसरे समुदाय के युवक से की शादी, इलाके में हंगामा