प्रसपा सत्ता में आई तो हर घर के एक बेटे और बेटी को सरकारी नौकरी: शिवपाल यादव
- शिवपाल यादव ने रविवार को मेरठ में एक बड़ा एलान किया है जिसमें उन्होनें कहा कि प्रसपा की सरकार आती है तो हर घर के एक बेटा और एक बेटी को सरकार नौकरी देने का कानून बनाएंगे. इसी के साथ रैली में उन्हें किसान के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ा.

मेरठ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तैयारियों में जुटे प्रसपा के मुखिया शिवपाल यादव ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की अगर 2022 में सत्ता आती है तो हर घर के एक बेटे और बेटी को सरकारी नौकरी देने का कानून बनाया जााएगा.
मेरठ में रविवार को शिवपाल यादव सिवालखास विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित किया. वहीं मंच से नीचे खड़े एक किसान ने अपनी परेशानियों को गिनाते हुए कहा उनसे सवाल कर डाला आपकी भी तो सरकार आ चुकी है. इस पर शिवपाल यादव ने कहा उन्होनें लड़ाई लड़ी है. शिवपाल किसान के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जब नेताजी की सरकार थी तब 29 चीनी की मिले लगाई गई थीं और आज 4 साल से गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया है.
शिया और सुन्नी उलमा ने कहा- वसीम रिजवी मुसलमान नहीं, कब्रिस्तान में नहीं दफनाया जाए
शिवपाल ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र और यूपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि किसानों के साथ न्याय होना चाहिए. शिवपाल ने कहा कि किसानों पर अगर कोई जुल्म और अत्याचार होता है तो उनकी पार्टी हमेशा साथ रहेगी. इसी के साथ शिवापल ने कहा कि सभी सेक्यूलर पार्टियों को साथ आना चाहिए जिसमें समाजवादी भी एक है.
व्हाट्सएप ग्रुप में अचानक आने लगीं अश्लील वीडियो, रिटायर दरोगा ने मांगी माफी
अन्य खबरें
व्हाट्सएप ग्रुप में अचानक आने लगीं अश्लील वीडियो, रिटायर दरोगा ने मांगी माफी
28 को होगी होली और शब-ए-बरआत साथ, मेरठ को छोड़ अन्य शहरों में दिखा चांद
मेरठ सर्राफा बाजार में सोने की चमक बढ़ी चांदी पड़ी फीकी, आज का मंडी भाव
साथ में सेल्फी नहीं लेने और पति के सिर पर बाल नहीं होने पर महिलाओं ने मांगा तलाक