बिजली संबंधित है कोई परेशानी तो आज मेरठ के इन बिजलीघरों में होगा समाधान
- मेरठ में आज बिजली से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए जगह जगह शिविरों का आयोजन किया जाएगा.

मेरठ: शहर में रविवार को उपभोक्ता शिकायत निवारण महाशिविर का 14 उपखंडों में आयोजन होगा. यह जानकारी शहर के अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने दी. शनिवार का आयोजित सिविल लाइन, जागृति विहार समेत कई बिजलीघरों पर जाकर शिविरों में समस्याएं सुनी और एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी समेत अधिकारियों ने उनका समाधान किया. आज भी शिविरों में जाएंगे और अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौजूद रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे.
जानकारी के मुताबिक शहर में बिजली समस्याओं को लेकर आज उपभोक्ता इन बिजलीघरों पर अपनी शिकायतें लेकर पहुंच सकते है. वहां अफसर मौके पर ही शिकायतों का समाधान करेंगे. अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिन 14 जगहों पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा. इनमें गंगानगर-1, सिविल लाइंस, जागृति विहार, लिसाड़ी गेट, रंगोली, रामलीला ग्राउंड, कंकरखेड़ा, गंगानगर-2, एमईएस, माधवपुरम, हापुड़ रोड, सदर शामिल है.
मेरठ: घर में सो रहे किसान की गोलियों से भूनकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस
इस दौरान करीब 4501 शिकायतों में से 3727 का निस्तारण किया गया. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के निर्देश पर उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सभी 14 जनपदों के शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 551 उपभोक्ता समाधान शिविरों का आयोजन किया गया. शिविरो में अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता, उपकेंद्र नोडल अधिकारी समेत समस्त कर्मचारी मौजूद रहे. शिविरों का निरीक्षण अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंताओं के ने किया. इस मौके पर एमडी ने बताया कि रविवार भी पश्चिमांचल के सभी जनपदों में विद्युत समस्या निस्तारण महाशिविरों का आयोजन किया जाएगा.
अन्य खबरें
मेरठ: घर में सो रहे किसान की गोलियों से भूनकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया केस
मुजफ्फरपुर से बाइक चुराकर, नंबर बदल नेपाल में थे बेचते, पुलिस ने दबोचा
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर पांच मिनट पहले भी कंफर्म हो सकेगी ट्रेन टिकट
UP में प्राइवेट बीएड-बीटीसी कॉलेजों की होगी जांच, सैंकड़ों पर लटक सकते हैं ताले