मेरठ में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस की हो गई नोकझोंक

Smart News Team, Last updated: Thu, 11th Feb 2021, 6:26 PM IST
  • शहर में कलेक्ट्रेट के बाहर हत्यारोपी पर धमकी देने और समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगा पीड़ितों ने हंगामा शुरू कर दिया.
मेरठ में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस की हो गई नोकझोंक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ: शहर में कलेक्ट्रेट के बाहर कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया. इस दौरान पुलिस और लोगों में तीखी नोकझोंक भी हो गई. दरअसल, हत्यारोपी पर धमकी देने और समझौते का दबाव बनाने का आरोप लगा पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट के पास धरना देकर सड़क जाम करने का प्रयास किया. हंगामा करते देख पुलिस ने कई को हिरासत में लेकर रिपोर्ट दर्ज की. इस मामले को लेकर इंस्पेक्टर अब्दुर्रहमान सिद्दीकी के अनुसार, गगोल निवासी राहुल शर्मा की अप्रैल, 2019 में हत्या कर दी गई थी.

परिजनों ने राहुल के दोस्त हरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गत वर्ष राहुल के परिजनों ने कोर्ट के माध्यम से एक और मुकदमा दर्ज कराया.  बुधवार को परिवार के लोग दोबारा एसएसपी ऑफिस पहुंचे. वहां से निकलकर कलक्ट्रेट जाने लगे. पुलिस ने रोका तो बीच सड़क धरने पर बैठ गए. सूचना पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को हिरासत में लिया.

मेरठ : इंजीनियर ने दहेज में मांगी ऑडी कार, नहीं मिलने पर घर से निकाला

वहीं, इस मामले में पीड़ितों ने आरोप लगाया कि हत्यारोपी समझौता ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह का कहना है कि पूर्व में दर्ज मामलों में कार्रवाई हुई है. यह लोग एक और मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बना रहे थे. व्यवस्था खराब करने के प्रयास में राजकुमार, जय भगवान, प्रवीण, रिंकी शर्मा, पारुल शर्मा और सरिता शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें