PUVVNL हड़ताल: बिजली गुल होने पर इन हेल्पलाइन नंबरों पर करें शिकायत, होगा समाधान
- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के निजीकरण के विरोध में पूरे प्रदेश भर में आंंदोलन के मद्देनजर पीवीवीएनएल प्रबंधन ने मेरठ मुख्यालय से क्षेत्रवार कंट्रोल रूम की स्थापना की है.

मेरठ. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) के निजीकरण के विरोध में पूरे प्रदेश भर में आंंदोलन के मद्देनजर पीवीवीएनएल प्रबंधन ने क्षेत्रवार कंट्रोल रूम की स्थापना की है. इसके जरिए उपभोक्ता बिजली समस्याओं से जुड़ी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
पश्चिमांचल के 14 जिलों के पांचों जोन में कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है. इसके अलावा मोबाइल नंबर भी जारी किया है. बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1912 पर 24 घंटे में किसी भी समय दर्ज करा सकते हैं.
PUVVNL निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों की हड़ताल, जमकर नारेबाजी
एमडी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि अगर किसी उपभोक्ता की शिकायत का हल क्षेत्र के कंट्रोल रूम द्वारा नहीं होता है तो वह पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मेरठ मुख्यालय के कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. उन्होंने बताया कि मोबाइल नंबर 9412749212 और टेलीफोन नंबर 0121-2664994 के जरिए उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. साथ ही जिला स्तर पर भी डीएम ने कंट्रोल रूम को स्थापित किया है.
हड़ताल से पूर्वांचल बिजली निजीकरण रोकने पर मंत्री माने,चेयरमैन नहीं, आंदोलन जारी
पश्चिमांचल के 14 जिलों के जोनवार कंट्रोल रूम और मोबाइल नंबर-
मेरठ : 9193330133
गाजियाबाद : 9193320003
सहारनपुर : 9193330422
मुरादाबाद : 9193300109
बुलंदशहर : 9193302002
नोएडा : 0120-2510738
जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम के फोन नंबर
मेरठ : 0121-2664134, 6390004102
बागपत : 0121-2220100
गाजियाबाद : 0120-2828411, 6390004126, 9560247328
हापुड़ : 0122-2304834, 2304835
बुलंदशहर : 05732-282160
सहारनपुर : 0132-2720888
मुजफ्फरनगर : 0131-2436918
शामली : 0132-2720888, 9454416969
मुरादाबाद : 0591-2413150
संभल : 9454416871, 9454416862
अमरोहा : 05922-252288, 252289, 253430
बिजनौर : 0134-2262031
रामपुर : 9454416950
नोएडा : 0120-2510738
अन्य खबरें
PUVVNL निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों की हड़ताल, जमकर नारेबाजी
PUVVNL हड़तालः बिजली ठप होने से वाराणसी उपकेन्द्र पर धरने पर ग्रामीण, जमकर नारेबाजी