जम्मू की महिला के साथ मेरठ में हुआ दुष्कर्म,दोस्ती के कारण अनंतनाग से आई थी लडकी

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 6:41 PM IST
  • महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचारों के बीच अब हाल ही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर जम्मू कश्मीर की युवती से मेरठ बुलाकर दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई है.
जम्मू की महिला के साथ मेरठ में हुआ दुष्कर्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मेरठ: महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचारों के बीच अब हाल ही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पर जम्मू कश्मीर की युवती से मेरठ बुलाकर दुष्कर्म करने की वारदात सामने आई है. शिकायत के बाद जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले की' पुलिस मेरठ पहुंची और युवती को बरामद किया. इस मामले में पुलिस का दावा है कि अभी जांच चल रही है और आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है.

मामले को लेकर इंस्पेक्टर नौचंदी संजय वर्मा ने बताया कि भावनपुर निवासी आमिर अनंतनाग में कपडे़ सिलाई का काम करता था. वहां उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई थी. कुछ समय बाद आमिर घर लौट आया, लेकिन युवती से लगातार फोन पर बात होती रही. एक जनवरी को युवती हवाई जहाज से दिल्ली पहुंची. आमिर युवती को दिल्ली से अपने गांव भावनपुर ले आया. दो-तीन दिन बाद आमिर ने नौचंदी थाने के ढवाईनगर में एक कमरा किराए पर लिया.

किसान सम्मान निधि के कागजातों में किया जाएगा संशोधन, आधार कार्ड लेकर पहुंचे

संजय वर्मा ने आगे बताया कि वहां दोनों रहने लगे. युवती के परिजनों ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया. शुक्रवार देर रात जम्मू पुलिस ने भावनपुर में दबिश दी. वहां से आमिर के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद नौचंदी पुलिस के साथ ढवाईनगर में दबिश देकर युवती को बरामद किया. पुलिस का कहना कि युवती को बंधक बनाकर रखा गया था. उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया. आरोपी आमिर की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश दी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह का कहना है कि जम्मू पुलिस ने जिला अस्पताल में युवती का मेडिकल कराया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें