मेरठ: ऑनलाइन तय किया था बेटी की शादी का रिश्ता, मिलने पहुंचे तो युवक निकला कंगाल
- मेरठ से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, यहां पर एक पिता ने शादी की साइट्स से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया, हालांकि, जब पिता लड़के को देखने पहुंचा तो वह हैरान रह गया, दरअसल, ना ही युवक के पास अपना मकान निकला और ना ही गाड़ी, वह तो पूरा का पूरा कंगाल था.
_1604748876004_1604748884142.jpg)
मेरठ.मेरठ से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. दरअसल, यहां पर एक पिता ने शादी की साइट्स से अपनी बेटी का रिश्ता तय किया, हालांकि, जब पिता लड़के को देखने पहुंचा तो वह हैरान रह गया, दरअसल, ना ही युवक के पास अपना मकान निकला और ना ही गाड़ी, वह तो पूरा का पूरा कंगाल था. यह मामला गंगानगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां सैनिक बिहार में रहने वाली एक लड़की ने अपनी शादी के लिए ऑनलाइन मैट्रीमोनियल साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर शादी का प्रस्ताव भेजा.
गन्ने के भुगतान और दाम के लिए भाकियू की महापंचायत, प्रदर्शन की तैयारी में किसान
लड़की की प्रोफाइल देखकर लखनऊ निवासी एक युवक ने खुद को प्रवक्ता बताया और मकान, गाड़ी इत्यादी होने की बात कर शादी का प्रस्ताव रखा. जिसके बाद यह बात लड़की ने अपने परिवारवालों को बताई. लड़की के परिजनों ने युवक से बातचीत की और उसके बताए पते पर पहुंचे तो वहां पर मामला ही दूसरा निकला. लड़का कंगाल निकला और उसके पास अपनी एक बाइक तक नहीं मिली. युवक ने जो प्रोफाइल बनाई थी वह सब फर्जी निकली. जिसके बाद लड़की और उसके परिवारवालों ने शादी करने से इंकार कर दिया.
हालांकि, लड़की के मना करने पर युवक अपनी हरकत पर उतर आया और वह फोन कर लड़की को गालियां देने लगा. जिसके बाद पीड़ित युवती ने इस बारे में थाने में तहरीर दी है. पुलिस तहरीर के आधार पर धमकी देने के मामले की जांच कर रही है.
अन्य खबरें
मेरठ में कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो के घर पर कुर्की की कार्रवाई
मेरठ: लकड़ी व्यापारी से बदमाशों ने लूटे डेढ़ लाख रुपये और मोबाइल, आरोपी फरार