मेरठ में युवक की हत्या पर परिजनों का हंगामा, ढाबा संचालक पर हत्या का आरोप
- मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र में एक युवक शव मिला हैं। परिजनों ने एक ढाबा संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए जाम लगाने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने लोगों उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

मेरठ। दौराला थाना इलाके में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसके बाद परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर दौराला थाने के पास जाम लगा दिया। हत्या का आरोप मृतक के ही दोस्तो और एक ढाबा संचालक पर लगा हैं। वही सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
खाना खाने को लेकर दोस्त और ढाबा संचालक के साथ हुआ था विवाद , हत्या की आशंका
दरअसल मृतक का नाम विशांत था, जो सलावा गांव का रहने वाला था। विशांत का शव सकौती गन्ना समिति की दुकानों के बाहर पड़ा मिला था। जिसका पंचनामा भर पुलिस ने मोर्चरी भेज दिया था। वही मंगलवार को मृतक विशांत के परिजनों उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए दौराला थाने के पास सड़क पर जाम लगा दिया। परिजनों के मुताबिक विशांत का अपने दो दोस्तों के साथ ढाबे पर खाना खाने आया था। तभी किसी बात को लेकर ढाबा संचालक के साथ विवाद हो गया था। जिसके चलते परिजनों ने ढाबा संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
पुलिस ने परिजनों को दिया कठोर कार्यवाही का आश्वासन
वही परिजनों द्वारा जाम लगाने की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे सीओ दौराला पंकज सिंह व थाना प्रभारी करतार सिंह ने परिजनों को उचित कार्यवाही व निष्पक्ष जांच का भरोसा देकर जाम खुलवाया। साथ मृतक विशांत के दोस्त और ढाबा संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी हैं।
अन्य खबरें
सुभारती विश्वविद्यालय में मिले धमकी भरे पत्र का बिहार से तो नही कनेक्शन
भारतीय किसान संगठन ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,पार्ट्स इस्तेमाल के लिए देते थे वारदात को अंज़ाम
बंद कमरे में फांसी पर लटके मिले पति पत्नी प्रेम विवाह हत्या में उलझी पुलिस