6 अक्टूबर को 'बाबा' टिकैत के घर सिसौली जाएंगे RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी

Ankul Kaushik, Last updated: Thu, 30th Sep 2021, 4:49 PM IST
  • राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी छह अक्टूबर को किसान नेता बाबा टिकैत के घर सिसौली जाएंगे. सिसौली में वह भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक बाबा टिकैत यानी किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि भी देंगे. इसके साथ ही रालोद सुप्रीमो किसान जागृति दिवस में भी शामिल होंगे.
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी, फोटो क्रेडिट (जयंत चौधरी ट्विटर)

मेरठ. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी 6 अक्टूबर को बाब टिकैत के घर सिसौली में किसान जागृति दिवस में शामिल होंगे. वहीं रालोद अध्यक्ष सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक बाबा टिकैत यानी किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि देंगे. रालोद के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र शर्मा ने जयंत चौधरी के सिसौली दौरे को लेकर कहा कि 6 अक्टूबर को जयंत चौधरी सिसौली में स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे किसान जागृति दिवस में शामिल होंगे. इसके साथ ही जयंत चौधरी वहां पर किसान नेता स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि देंगे. सिसौली में जयंत चौधरी के दौरे को लेकर रालोद के कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट गए हैं और वहीं रालोद नेता भी आयोजन स्थलों का जयाजा ले रहे हैं.

जयंत चौधरी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए रालोद की तैयारी तेज कर दी हैं. इसलिए जयंत चौधरी पश्चिमी यूपी से रालोद की आशीर्वाद पथ यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं जो 7 अक्टूबर को नूरपुर (हापुड़) से होगी. रालोद अध्यक्ष 7 अक्टूबर को नूरपुर में 11 बजे से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे और इसके बाद 7 अक्टूबर को ही वह 1:30 बजे खैर (अलीगढ़) में एक विशाल जनसभा को आशीर्वाद पथ के तहत संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद रालोद की पूरी कमान जयंत के हाथों में है. पश्चिमी यूपी में जयंत को काफी पसंद भी किया जा रहा है. अब देखना ये है कि जयंत का इस चुनाव में क्या जादू चलेगा.

पुलवामा में शहीद के परिवार साथ आतंकियों जैसा व्यवहार कर रही यूपी सरकार: जयंत चौधरी

मेरठ. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी 6 अक्टूबर को सिसौली में किसान जागृति दिवस में शामिल होंगे. वहीं रालोद अध्यक्ष सिसौली में भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक बाबा टिकैत यानी किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि देंगे. रालोद के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र शर्मा ने जयंत चौधरी के सिसौली दौरे को लेकर कहा कि 6 अक्टूबर को जयंत चौधरी सिसौली में स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती के अवसर पर आयोजित किए जा रहे किसान जागृति दिवस में शामिल होंगे. इसके साथ ही जयंत चौधरी वहां पर किसान नेता स्वर्गीय चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि देंगे. सिसौली में जयंत चौधरी के दौरे को लेकर रालोद के कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट गए हैं और वहीं रालोद नेता भी आयोजन स्थलों का जयाजा ले रहे हैं.

जयंत चौधरी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए रालोद की तैयारी तेज कर दी हैं. इसलिए जयंत चौधरी पश्चिमी यूपी से रालोद की आशीर्वाद पथ यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं जो 7 अक्टूबर को नूरपुर (हापुड़) से होगी. रालोद अध्यक्ष 7 अक्टूबर को नूरपुर में 11 बजे से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे और इसके बाद 7 अक्टूबर को ही वह 1:30 बजे खैर (अलीगढ़) में एक विशाल जनसभा को आशीर्वाद पथ के तहत संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के निधन के बाद रालोद की पूरी कमान जयंत के हाथों में है. पश्चिमी यूपी में जयंत को काफी पसंद भी किया जा रहा है. अब देखना ये है कि जयंत का इस चुनाव में क्या जादू चलेगा.

|#+|

किसान आंदोलन के बीच छह अक्तूबर को भारतीय किसान यूनियन के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत के जन्मदिन गाजीपुर बार्डर से लेकर गांव-गांव तक धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके साथ ही बीकेयू किसान नेताओं ने कहा है कि वह उन्हें याद करके किसानों के आदोंलन को और तेजी के साथ बढ़ाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें