मेरठ: बंदूक की नोक पर दरोगा की पत्नी से की लूट, पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का केस
- मेरठ में तमंचे की नोक पर ऑटो में बदमाशों ने दारोगा की पत्नी के साथ लूट की. इस दौरान उन्होंने महिला से 25 हजार रुपए, कानों की बाली और पाजेब लूट की. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने महिला को ऑटो से फेंक दिया.

मेरठ. मेरठ में लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. हालिया घटना दारोगा की पत्नी के साथ हुई. हालांकि, पुलिस ने लूट के मामले को मारपीट में दर्ज कर लिया. पीड़िता ने तहरीर में हथियारों के बल पर लूट की घटना बताई थी, लेकिन घटना में पुलिस ने पूरी तहरीर को बदल दिया.
बता दें, टीपीनगर के नई बस्ती सिद्धार्थपुरम निवासी सोनम रानी के पति वीरपाल एटा में दारोगा हैं. सोनम भी पति के साथ एटा में ही रहती हैं. तहरीर के अनुसार गुरुवार को सोनम एटा से मायके के लिए बस में आई. वह गुरुवार शाम साढ़े सात बजे सोहराब गेट बस स्टैंड पर उतरीं और ऑटो में सवार हो गई. ऑटो में पहले से पांच युवक बैठे थे. दो ने बुर्का पहन रखा था.
मेरठ में निर्माण कार्यों की जांच शुरू, CDO के नेतृत्व में कमेटी करेगी जांच
घटनाक्रम के अनुसार बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर बुर्का पहने बदमाशों ने तमंचा और चाकू निकाल कर सोनम की गर्दन पर रख दिया. अन्य युवकों ने बैग में रखे साढ़े 25 हजार रुपए निकाल लिए. कान से सोने की बाली और पैरों से पाजेब भी निकाल ली. हापुड़ अड्डे के पास सोनम को ऑटो से धक्का दिया और फरार हो गए. हालांकि, इस घटना में नौचंदी पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाप मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है. घटना को लेकर एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि महिला अगर शिकायत करे तो मामले की जांच करा ली जाएगी. ऑटो चालक को पकड़ा जाएगा. लूट का मामला सामने आया तो मुकदमे में धारा बढ़ा दी जाएगी.
अन्य खबरें
मेरठ की एक सोसाइटी में लोगों ने चस्पा किए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर, जानिये वजह
मेरठ: दौराला रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के आगे छह माह के बच्चे को लेकर कूदी महिला
मेरठ जिला पंचायत चुनाव 2021 की आरक्षण सीटों पर आज लगेगी मोहर, जानें संभावित लिस्ट
मेरठ: कूड़े के ढेर में लगी आग, धुएं के गुबार से दो बच्चे बेहोश